बिहार पशु शेड योजना 2024 : रजिस्ट्रेशन एवं लाभ व पात्रता देखे

Bihar Pashu Shed Yojana : जैसे कि आप सब लोग जानते है हमारे देश मे काफी युवा ऐसे है जो पशु पालन करते है लेकिन सुविधाजनक जगह न होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सही से सुविधा ना मिलने के कारण पशु बीमार हो जाते है जिससे उन्हें काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है। इसलिए सरकार द्वारा बिहार पशु शेड योजना को शुरू किया गया ताकि पशुपालक को बढ़ावा मिल सके और उनको हवलदार शेड भी प्रदान हो। इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी क्योकि कुछ परिवार ऐसे है जिनकी रोटी पशु की वजह से चलती है। अगर आप इस जुड़ी जानकारी जैसे-उदेश्य, लाभ, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज आदि प्रदान करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़े।

Bihar Pashu Shed Yojana

इस योजना के माध्यम से पशु की देखभाल के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिसके पशु के रख-रखाव के लिए अच्छी जगह नहीं है। बिहार पशु शेड योजना के तहत आवेदक के पास तीन पशु है तो उनके लिए 75,000 से 80,000 रु की सहायता राशि दी जाएगी। जिनके पास चार पशु है उनको 1 लाख 16 हज़ार रु की आर्थिक मदद प्राप्त होगी। पशुओ के लिए बेहतर सुविधाजनक कार्य किया जा सकेगा जैसे-शेड, ज़मीन, हवादार छत और मूत्रालय टैंक आदि।

हमारे देश मे कुछ पशुपालक ऐसे है जिनका रोटी का खर्च पशुओ से चलता है लेकिन उनके पास पर्याप्त साधन नहीं होता जिससे वह उनको बेहतर सुविधा प्रदान कर सके और बीमारी से बचा पाए। Bihar Pashu Shed Yojana के माध्यम से पशु को बीमारी से बचाने के लिए शेड ऐसी जगह स्थित की जाएगी धुप आसानी से आ सके और यदि ज़रूरत ना हो तो उसको बंद भी कर सकेंगे।

भू-लगान बिहार

बिहार पशु शेड योजना का उदेश्य

इसका मुख्य उदेश्य किसानो की आय मे बढ़ोतरी करना और उनके लिए रोजगार का अवसर उत्पन करना। हमारे देश मे काफी युवा ऐसे है जिनका खाने का खर्च पशु से चलना है लेकिन उनको बेहतर सुविधा ना मिलने के कारण पशु बीमार हो जाते है जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ता है। Bihar Pashu Shed Yojana के तहत रोजगार मे वृद्धि करने के लिए उनकी अच्छे से देखभाल की जाएगी। सरकार द्वारा शेड मे फर्श, यूरिनल टैंक और नांद का निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गरीब परिवारों के पास पशु के लिए उचित जगह नहीं होती इसलिए सरकार द्वारा तीन जानवर पर 75,000 रु से 80,000 रु की मदद प्राप्त होगी। जिनके पास चार पशु है उनको 1 लाख से 60 हज़ार तक की राशि प्रदान हो सकेगी। बिहार पशु शेड योजना के माध्यम से पशुओ के लिए बेहतर और सुविधाजनक कार्य किया जाएगा। 

बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना

Detail of Bihar Pashu Shed Yojana

योजना का नाम                                                                बिहार पशु शेड योजना
शुरू की गई                                                                    Bihar सरकार द्वारा
लाभ                                                                               पशुपालक को प्राप्त होगा  
उदेश्य                                                                              जानवरो के लिए सुविधाजनक जगह प्रदान करना जिससे नागरिक की आय मे वृद्धि हो सके  
राज्य                                                                           बिहार
तीन जानवरो पर राशि                                                            75,000 से 80,000 रु
आवेदन प्रक्रिया                                                                        ऑनलाइन /ऑफलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://nrega.nic.in/

बिहार पशु शेड योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से रोजगार का अवसर उत्पन होगा और पशुपालको की आय मे वृद्धि होगी।
  • भारत मे कुछ ऐसे नागरिक है जिनकी रोटी सिर्फ पशुपालक से चलती है उनको लाभ मिलेगा
  • जिनके पास तीन जानवर है उनको 75,000 रु से 80,000 रु तक सहायता दी जाएगी।
  • आर्थिक सहायता मिलने से पशु की देखभाल भी बेहतर हो पाएगी।
  • राज्य के पशुपालको को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया।
  • पशुओ की उचित देखभाल के लिए सहायता राशि दी जाएगी।
  • जिनके पास चार पशु है उनको 1 लाख 60 हज़ार की मदद मिलेगी।
  • सुविधाजनक रखरखाव के लिए शेड, ज़मीन, हवादार छत आउट मूत्रालय टैंक आदि की व्यवस्था की जाएगी।
  • Bihar Pashu Shed Yojana के तहत पशुपालन अच्छे ढंग से अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है।
  • पशुओ की देखभाल अच्छी होगी और लाभ भी मिलेगा।
  • अच्छी सुविधा ना मिलने से पशु मे बीमारी हो जाती किसानो को इसी कारण काफी समस्या झेलनी पड़ती है इससे छुटकारा मिलेगा।
  • सरकार द्वारा सहायता राशि पशु के हिसाब से प्रदान की जाएगी।
  • पशुओ को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सुविधाजनक कार्य किया जा सकेगा।
  • पशुपालक को बढ़ावा मिलेगा जिससे आय मे वृदि और पशुपालको का विकास होगा।

चाय विकास योजना

Bihar Pashu Shed Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जिनका जीवन पशुपालक पर निर्भर है उनको लाभ मिलेगा।
  • पशुपालक के पास कम से कम 3 पशु होने अनिवार्य है।
  • मनरेगा के जॉब कार्ड वालो को पात्र माना जाएगा।
  • गरीब रेखा के जीवन यापन करने वाले को लाभ मिलेगा।
  • जिनके पास पशु होंगे उनको पात्र माना जा सकेगा।

बिहार पशु शेड योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

Bihar Pashu Shed Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करे

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी सरकारी बैंक से फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • उस फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकरी दिन से भरनी है।
  • सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना।
  • जहा से अपने फॉर्म प्राप्त किया था उसी बैंक को जमा करना पड़ेगा।
  • अधिकारियो द्वारा आपके आवेदन पत्र और दस्तावेज की जांच की जाएगी।
  • अगर आप का आवेदन का आवेदन सफल हो जाएगा तो आपको लाभवंतित किया जा सकेगा।

FAQ’s

Que : इसके तहत क्या पात्रता रखी गई है ?

Ans : पशुपालक होने के साथ मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है।

Que : किस राज्य मे इसको शुरू किया गया ?

Ans : बिहार मे।

Que : इसका लाभ किसको प्राप्त हो सकेगा ?

Ans : पशुपालको को मिलेगा।

Que : चार से अधिक पशु के निर्माण के लिए कितनी धनराशि दी जाएगी ?

Ans : राशि 1 लाख 60 हज़ार। 

Que : बिहार पशु शेड योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे उनकी आय मे बढ़ोतरी हो सके।

Que : कौन-कौन से पशु इसके तहत शामिल है ?

Ans : भैस, गाय, बकरी और मुर्गी।

Que : तीन पशु होने पर कितनी सहायता प्रदान की जाएगी ?

Ans : 75,000 रु से 80,000 रु मदद।

Follow Us

Leave a Comment