दिल्ली लाड़ली योजना 2024 : आवेदन फॉर्म व एप्लीकेशन स्टेटस

सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाए संचालित की गई है। इसी तरह सरकार ने 1 जनवरी को  दिल्ली लाड़ली योजना की शुरुआत की है ताकि बाल विवाह ,स्त्री सुरक्षा और भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोका  जा सके। इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। Delhi Ladli Yojana के तहत गरीब परिवार की लड़की को 18 वर्ष के बाद शादी करने या आगे पढ़ाई करने मे किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ेगा  क्योकि हर साल सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देते हुए उनको 12 वी कक्षा पास करने तक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना के मध्यान से बेटियों के जन्म को बढ़ावा दिया जाएगा और जिससे वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Delhi Ladli Yojana

इस योजना के अंतर्गत लड़की मे भेदभाव को दूर करने के लिए सरकार द्वारा  दिल्ली लाड़ली योजना आरंभ की गई है। Delhi Ladli  Yojana के अंतर्गत बेटियों को जन्म से लेकर सरकार द्वारा मदद प्रदान की जाएगी ,जिससे बालिकाए शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। इस योजना के माध्यम से राशि फिक्स डिपाजिट के रूप मे जमा होंगी और एसबीआई मे यह राशि तब तक रहेगी जब तक बालिका की आयु 18 वर्ष नहीं हो जाती और वह दसवीं कक्षा पास नहीं कर लेती या 12 वी मे प्रवेश न ले लेती है। इस योजना के तहत ये राशि इंश्योरेंस कंपनी के पास जमा की जाएगी तब तक बालिका के 18 साल के बाद बालिका द्वारा राशि  ज़रूरत के हिसाब से निकाली जा सकती है।

दिल्ली लाड़ली योजना के माध्यम से अस्पताल मे जन्म मे लेने वाली लड़की को 11 ,000 रु ,पहली कक्षा मे दाखिल होने के लिए 5,000 ,छठी ,नौवीं ,दसवीं या फिर 12 वी कक्षा मे जाने के लिए 5,000 मिलेंगे। इस योजना के अंतर्गत बच्चियों को 35,000 से 36,000 रु सरकार द्वारा प्राप्त होंगे और वह 18  साल के होने तक बच्ची के बैंक मे जमा रहेगी। इस योजना के तहत लड़की के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रु से कम होनी चाहिए और एक परिवार मे केवल 2 बेटियां ही उठा लाभ उठा सकती है। इस योजना से गरीब परिवारों की  बेटी पढ़ सकेंगे क्योकि सरकार द्वारा उनका खर्चा उठाया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 

दिल्ली लाड़ली योजना की पूरी जानकारी

योजना का नाम                                दिल्ली लाड़ली योजना
शुरू की गई                                    दिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थी                                          राज्य मे जन्म लेने वाली बेटियां
उदेश्य                                             बालिकाओं को लेकर सोच को सुधारना  
सहायता                                          5,000 रु  से लकर  11,000 रु तक  
आवेदन प्रक्रिया                                ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://wcd.delhi.gov.in/

Delhi Ladli Yojana का मुख्य उदेश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उदेश्य बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकना है।  जो नागरिक बेटियों को बोझ समझते है उनकी भ्रूण हत्या कर  देते है ताकि बेटियों के प्रति  होने वाली सोच मे सुधार आ सके। दिल्ली लाड़ली योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर 12 वी कक्षा तक सहायता प्रदान की जाएगी और जिससे वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेगी। इस योजना का माध्यम बच्चियों की सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाना है और पैसे सीधे बच्ची के खाते  मे भेजे जाएंगे। Delhi Ladli Yojana के अंतर्गत जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी वो खुद इस राशि को निकाल सकेगी अन्यथा परिवार का कोई भी दूसरा शख्स बच्ची के खाते मे से इन पैसों को नहीं निकाल सकता है।  इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म के बाद बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा देना का उदेश्य है।

दिल्ली लाड़ली योजना के लाभ (Benefit)

  • *इस योजना के तहत लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और जिससे उनके जीवन मे सुधार आ सकेगा।
  • *इस योजना का माध्यम  बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकना है ताकि बेटियों के प्रति  होने वाली सोच मे सुधार आ सके।
  • * Delhi Ladli  Yojana के अंतर्गत केवल परिवार की दो बेटियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • *इस योजना के तहत राशि प्रदान करके बालिका पढ़ लिख कर मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
  • *अस्पताल मे जन्म लेने वाली लड़की को 11,000 रु सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे और 1 ,6 ,9 ,10 ,12 कक्षा मे प्रवेश के लिए बालिका को 5 हज़ार रु प्रदान किये जाएंगे।
  • * दिल्ली लाड़ली योजना के माध्यम से सरकार बेटियों के प्रति होने वाले भेदभाव को दूर करेगी।
  • *इस योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे मदद मिलेगी और बालिकाए सशक्त बनेंगी।
  • *इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि बैंक खाते मे जमा की जाएगी और 18 साल के बाद बालिकाए ही ज़रूरत के हिसाब से निकाल सकेंगी।

Unnat Bharat Abhiyan

Delhi Ladli Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

  • *इस योजना के तहत आवेदन के लिए बालिका  का जन्म स्थान दिल्ली का होना ज़रूरी है।
  • *लड़की के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रु से कम होनी अनिवार्य है।
  • *दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदक  के  माता -पिता को  स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • *इस योजना के लिए एक परिवार केवल  दो बेटियां ही पात्र होंगी।
  • *इस योजना के लाभ प्राप्त के लिए  बालिका का पंजीकृत स्कूल होना चाहिए।

दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवेदन दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता -पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Delhi Ladli Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • *अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • *इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • *होम पेज पर आपको दिल्ली लाड़ली योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *जैसे ही आप Delhi Ladli  Yojana के विकल्प पर चयन करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • *इस पेज पर आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा।
  • *जैसे आप स्क्रॉल करेंगे सबसे नीचे आपको एप्लीकेशन फॉर्म का विकास दिखाई देगा।
  • *आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा और क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • *आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।
  • *इसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी  होगी।
  • *अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म मे सारे दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • *इसके बाद आपको आवेदन पत्र जिला कार्यालय मे जमा करना करना होगा और उसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
  • *इसके बाद आपके आवेदन पत्र को एसबीआइएल मे भेजा जाएगा और इस तरह आप दिल्ली लाड़ली योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

FAQ’s

Que :दिल्ली लाड़ली योजना के माध्यम से अस्पताल मे जन्म मे लेने वाली लड़की को कितने रूपये की सहायता प्राप्त होगी ?

Ans :Delhi Ladli Yojana के माध्यम से अस्पताल मे जन्म मे लेने वाली लड़की को 11 ,000 रु की सहायता प्राप्त होगी।

Que :दिल्ली लाड़ली योजना के तहत बालिका के परिवार की वार्षिक आय कितने रु से कम होनी चाहिए ?

Ans :दिल्ली लाड़ली योजना के तहत बालिका के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रु से कम होनी चाहिए।

Follow Us

Leave a Comment