Post Office Saving Scheme 2024 : पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, डाकघर बचत योजना (PPF, NSC,FD ब्याज दर) 

इंडिया पोस्ट की ओर से Post Office Saving Scheme चलाई जा रहीं हैं। इंडिया पोस्ट के द्वारा डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशकों को उच्च ब्याज दर के साथ – साथ कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। जैसे – कर में छूट  इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। ताकि निवेशको को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Post Office Saving Scheme से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। इस योजना से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Post Office Saving Scheme

भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए चलायी गई एक महत्वपूर्ण योजना हैं जिन्हे हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जानते हैं। जैसे की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, रिकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट या पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में यह पैसे जमा किया जा सकते हैं। जो की लाभार्थी अपने मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके आसानी से कर प्राप्त कर सकते हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये भारत सरकार द्वारा गारंटी प्राप्त है। इसके साथ ही खाताधारक टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800 266 6868 है। इन नंबर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता हैं।

TAFCOP Portal

Overview of Post Office Saving Scheme

आर्टिकलपोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम  
उद्देश्यलोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।  
ऑफिशियल वेबसाइटindiapost.gov.in  
किस ने लांच कीभारत सरकार  
लाभार्थीभारत के नागरिक  
स्कीम उपलब्ध है या नहीं     उपलब्ध  
year2023

Post Office Saving Scheme का मुख्य उद्देश्य

दोस्तों हम आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एक महत्वपूर्ण स्कीम हैं जिसके तहत खाताधारक को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जाती हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि की सूविधा प्रदान करना हैं। साथ ही साथ इस ऐप के माध्यम से खाताधारक किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, खाते का बैलेंस देख सकते हैं, ट्रांजैक्शन देख सकते हैं या वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। यह स्कीम एक सुविधाजनक स्कीम हैं। जिसे सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए, शुरू किया गया हैं।

Post Office Saving Scheme Taxabilit        

स्कीम्स के प्रकारटैक्सेबिलिटी  
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम के धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम 150000 तक की निवेश पर छूट दी गई है।    
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 yearsइस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है।  
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की प्रति वर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी।  
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशि कर मुक्त है। तथा डेढ़ लाख रुपए की कर कटौती भी है।  
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80 क के अंतर्गत 150000 तक की कर छूट तथा ब्याज पर 50000 तक की टीडीएस रेबेट।  
सुकन्या समृद्धि अकाउंटब्याज पर 50000 तक की कर छूट।  
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीमइस योजना के अंतर्गत कोई छूट नहीं है तथा ब्याज भी पूरी तरह से कर योग्य है।  
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की कर छूट।  
पब्लिक प्रोविडेंट फंड  ब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिपक्वता राशि कर मुक्त।  

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम फीस

डुप्लीकेट पासबुक जारी करना50  
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना10  
अकाउंट की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना20  
नामांकन रद्द करना50  
खाते का हस्तांतरण100  
खाते की प्रतिज्ञा100  
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना 10 चेक तक कोई फीस नहीं उसके बाद 2 प्रति चेक।  
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क100  

Post Office Saving Scheme प्रीमेच्योर क्लोजर करने की अवधि

स्कीम्स के नामअवधि  
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट 
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 3 साल बाद  
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट  अकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद  
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद  
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटकभी भी अकाउंट क्लोज करवाया जा सकता है  
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद       
सुकन्या समृद्धि अकाउंट  अकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद  
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद  
किसान विकास पत्रनिवेश करने के 2 साल 6 महीने बाद  

Post Office Saving Scheme Interest Rate

इंस्ट्रूमेंटरेट ऑफ इंटरेस्टकंपाउंडिंग फ्रिकवेंसी  
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट4Annually  
1 साल का टाइम डिपॉजिट     5.5         Quarterly  
2 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly  
3 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly  
 5 साल का टाइम डिपॉजिट6.7Quarterly  
5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम5.8Quarterly  
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.4Quarterly and paid  
मंथली इनकम अकाउंट6.6Monthly and paid  
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट6.8Annually  
पब्लिक प्रोविडेंट फंड7.1Annually  
किसान विकास पत्र6.9        Annually  
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम7.6        Annually  

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश योजना है।
  • जिसमें  निवेश करने से लोग पैसों की बचत करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • योजना की अवधि पूरी होने के बाद इसको 3 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है
  • योजना में किया गया निवेश इनकम टैक्स अधिनियम धरा 80 C के तहत टैक्स कटौती क्लेम के लिए मान्य है। हालाँकि, टैक्स तभी लगेगा जब वार्षिक ब्याज़ 10,000 रु. से ज़्यादा होगा।
  • इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 200 निर्धारित की गई हैं।
  • यदि आप 1 साल का डिपाजिट करते हैं तो 5.5% की ब्याज दर रखी गई है, 2 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है तथा 3 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है। लेकिन अगर आप 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं तो 6.7% की ब्याज दर रखी गई है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में 4% से 9% तक की ब्याज दरें हैं।
  • इसमें सभी वर्गों के लोगों के लिए अलग अलग तरह की स्कीम्स रखी गई है।
  • सुकन्या समृद्धि स्कीम लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है।
  • साथ ही इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण बिन्दू

  • प्रति व्यक्ति अधिकतम निवेश सीमा (सभी अकाउंट में बैलेंस को मिलाकर) 15 लाख रु. है
  • Post Office Saving Scheme में निवेश करने के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित किया गया है। तथा इस योजना में निवेशकों के लिए 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म निवेश योजना है। जिसकी अवधि 15 साल है।
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यह स्कीम 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए बनाई गई हैं।
  • किसान विकास पत्र योजना किसानो के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना हैं। जिसमें 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित किया गया हैं।
  • पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट5 साल की अवधि के लिए बनाई गई हैं।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीममें निवेश करने की न्यूनतम राशि 1500 रुपए निर्धारित की गई है। तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए सिंगल होल्डिंग अकाउंट तथा 9,00,000 जॉइंट अकाउंट के लिए निर्धारित की गई है।
  • नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट योजना के अंतर्गत खाता चार परिपक्वता अवधि के लिए खोला जा सकता है। इस खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर नियमित बचत बैंक खाते की तुलना में काफी अधिक होती है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

 पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम की पात्रता

  • भारत का मूल निवासी डाकघर बचत योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।

Important documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास का प्रमाण। 
  • आदि।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाना हैं।
  • वहां आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका फॉर्म पोस्ट ऑफिस से लेना हैं।
  • फिर आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि ध्यान से भरना हैं।
  • साथ ही जरूरी दस्तावेजों को अटैच करने हैं।
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म वापस पोस्ट ऑफिस में जमा करना हैं।
  • इसके बाद आप Post Office Saving Scheme में आवेदन कर सकते हैं।

FAQ’s

पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकता है?

पोस्ट ऑफिस अकाउंट से प्रतिदिन अधिकतम 10,000 रु. तक निकाले जा सकते हैं। लेकिन, पोस्ट ऑफिस के ATM कार्ड उपयोग के साथ 25,000 रु. प्रति दिन निकाले जा सकते हैं।

क्या छात्रों के लिए कोई पोस्ट ऑफिस योजना है?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को छोड़कर सभी योजनाओं का लाभ 18 वर्ष से अधिक के छात्र उठा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) छात्राओं के लिए एक योजना है, जिसमें माता-पिता को न्यूनतम मैच्योरिटी या उससे ऊपर की राशि का एक निर्धारित राशि जमा करना होता है और जब वह 21 वर्ष की हो जाती है, तो उसे बालिकाओं को दिया जाता है।

Follow Us

Leave a Comment