स्फूर्ति योजना 2024 : स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, लाभ

SFURTI Yojana – जैसे की आप सब जानते है कि सरकार द्वारा स्फूर्ति योजना की  शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा कारीगरों का विकास किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत कच्चे माला बनाने वाले ,श्रमिक ,गैर सरकारी संगठन मे काम करने वाले लोग काम करते है। इस योजना के माध्यम से गांव मे रहने वाले लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा। SFURTI Yojana के लिए 2.3 करोड़ रूपये की मंजूरी सरकार ने दी है और इस योजना के तहत खादी ,शहद ,जैसे उद्योग के लिए 100 नए समूह बनाए गए है। इस योजना के तहत 50,000 हस्त कारीगरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा और आज हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे उदेश्य ,लाभ और पात्रता आदि को बताने जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक विस्तारपूर्ण पढ़िए।

SFURTI Yojana

इस योजना के माध्यम से उद्योग और कारीगरों के समूह को एकत्र कर और देश के विकास को मजबूती देना है। जिससे उनका व्यापार लम्बे समय तक चल सकेगा। स्फूर्ति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे रह रहे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा और उन्हें उद्योग काम करने की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। देश मे बढ़ रही बेरोजगारी बढ़ने से सरकार हर तरह से बेरोजगारी कम करने की कोशिश कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों का रोजगार प्राप्त होगा। Sfurti Yojana के अंतर्गत मशीनरी निर्माता ,श्रमिक,सहकारी संग ,पंचायती राज ,संस्थान और कच्चे माला प्रदाता आदि का विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत उद्योग का काम सीख सकेंगे और उनकी काम करने की क्षमता बढ़ेगी और उन्हें कार्य मे अधिक रुचि होगी।

मुख्यमंत्री आवास योजना

स्फूर्ति योजना Key Highlight

योजना का नाम                           स्फूर्ति योजना  
शुरू की गई                               भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी                                     भारत के नागरिक
उदेश्य                                       कारीगरों को रोजगार प्राप्त करना
शुरुआत                                      2005
आवेदन प्रक्रिया                           ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://sfurti.msme.gov.in/

आधिकारिक वेबसाइट

SFURTI Yojana का उदेश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उदेश्य केवल ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज और उद्योग मे काम करने वाले कारीगरों का विकास करना है। स्फूर्ति योजना के माध्यम से फण्ड प्रदान किया जाएगा और जिससे देश का विकास होगा और बेरोजगारी कम होगी। ऐसे कारीगर जिन का काम लोकडाउन  मे बंद हो गया है  इस योजना के माध्यम से राज्य मे बेरोजगारी कम होगी और रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा। सरकार द्वारा Sfurti Yojana के लिए 1 करोड़ से 8 करोड़ तक का बजट निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत 50,000 श्रमिकों को रोजगार को अधिक बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्नत भारत अभियान योजना

स्फूर्ति योजना का लाभ और विशेषताए

  • *इस योजना के माध्यम से कारीगरों के विकास के लिए उपकरणों की उपलब्धता की जाएगी और इस माध्यम से उद्योगों की स्थिति बहतर होगी।
  • *Sfurti Yojana के माध्यम से रोजगार मे बढ़ोतरी होगी और उद्योगों का कौशल विकास प्रदान किया जाएगा।
  • *इस योजना के अंतर्गत कारीगरों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
  • *इस योजना के तहत 1 करोड़ से लेकर 8 करोड़ तक का बजट निर्धारित किया गया है।
  • *स्फूर्ति योजना के के तहत बांस,खादी आदि उद्योग से जुड़े कारीगरों की क्षमता का विकास किया जाएगा।
  • *योजना के माध्यम से 50,000 कारीगरों को रोजगार मिलेगा और उन्हें काम करने मे आसानी होगी।
  • *इस योजना के तहत ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज उद्योग पर मजबूती रहेगी और उद्योग के समूह के कारीगरों को ट्रेनिंग के साथ कारीगरों का विकास होगा।
  • *जो ग्रामीण क्षेत्र कृषि क्षेत्र पर निर्भर है उनका अधिक विकास  होगा और राज्य मे बेरोजगारी काम होगी।
  • *स्फूर्ति योजना के माध्यम से रोजगार को अधिक बढ़ावा दिया जाएगी।
  • *केंद्र सरकार ने योजना की सफलता के लिए 23 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है 

SFURTI Yojana के लिए पात्रता

  • *इस योजना के तहत लाभ  लेने के लिए  उम्मीदवारों को  राज्य का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • *स्फूर्ति योजना के तहत 18  साल से अधिक आयु वाले ही आवेदन कर सकते है।
  • *इस योजना का लाभ लेने के लिए खादी और बांस से जुड़े कारीगरों को ही पात्र माना जाएगा।
  • *आवेदक नागरिक कारीगर होना चाहिए और या फिर इंडस्ट्रीज मे काम करता श्रमिक हो।

Kisan Rin Portal

स्फूर्ति योजना के आवेदक दस्तावेज (Document)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक

SFURTI Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • *अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले स्फूर्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • *जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • *वेबसाइट के होम पेज पर आपको “अप्लाई फॉर न्यू प्रपोसल “के लिंक पर क्लिक करना और इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा।
  • *न्यू पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा और अब आपको फॉर्म मे पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • *इसके बाद सरे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा और सभी जानकारी को दुबारा देख ले ताकि कोई गलती न हो।
  • *अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *क्लिक करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।

FAQ’s

Que :स्फूर्ति योजना का लाभ किनको प्राप्त होगा ?

Ans :स्फूर्ति योजना का लाभ कारीगरों ,श्रमिकों और NGO आदि को प्राप्त होगा।

Que :इस योजना के अंतर्गत कितने रूपये तक का फंड निर्धारित किया गया है ?

Ans :इस योजना के अंतर्गत 8 करोड़ रूपये तक की सहायता दी जाएगी।

Follow Us

Leave a Comment