यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल 2024 : ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तरह-तरह योजनाए संचालित की जाती है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।इसलिए सरकार द्वारा 21 मार्च को UP FPO Shakti Portal की शुरुआत की गई है जिससे किसानो को लाभ पहुंचाया जा सके।इस योजना के माध्यम से किसान के स्थिति मे भी सुधार आएगा और वह अपना जीवन भी सही ढंग से यापन कर सकेंगे क्योकि उनको फसल का सही दाम दिलवाना और उनको सीमा के पार व्यापार की भी व्यवस्था दिलवाना है।यूपीएफपीओ शक्ति पोर्टल के तहत किसान अपनी फसल को उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकरी जैसे-उदेश्य, लाभ, पात्रता और आवेदन दस्तावेज आदि के तहत जानना चाहते है।तो आपको इस लेख को पूरा अंत तक विस्तारपूर्ण ध्यान से पढ़ना होगा।  

UP FPO Shakti Portal

इस योजना के माध्यम से किसानो को उनकी फसल के लिए प्रेरित किया जाएगा क्योकि उनकी फसल के सही दाम दिए जाएंगे।यूपीएफपीओ शक्ति पोर्टल के तहत कृषि समूह को काफी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी और उनकी ज़रूरतों को पूरा FPO के माध्यम से किया जा सकेगा।किसानो का एक ग्रुप बनाया जाएगा UP FPO Shakti Portal पर पंजीकरण के तहत उनको कंपनी द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी।किसान नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर सकेंगे और पंजीकृत समूह को बीज, खाद और दवाई आदि की जानकारी मौसम के हिसाब से मिलेगी।5 हज़ार करोड़ रु की राशि सरकार द्वारा FPO के अंतर्गत खर्च की जाएगी और यह कृषि क्षेत्र मे आगे करने के लिए होगी।इस पोर्टल के तहत राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना है और किसान अपनी फसल के अच्छे पैसे भी प्राप्त कर सकेंगे।

UP Bijli Sakhi Yojana

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल Key Highlight

योजना का नाम                                                          UP FPO Shakti Portal
शुरू की गई                                                              केंद्र सरकार द्वारा
लाभ                                                                        किसानो को प्राप्त होगा
उदेश्य                                                                      स्थिति मे सुधार लाना और उनकी परेशानी को कम करना
साल                                                                         2024
राज्य                                                                          उत्तर प्रदेश  
आवेदन प्रक्रिया                                                          ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट     https://up.gov.in/

UP FPO Shakti Portal का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानो की खेती की समस्या को कम करना और उनकी स्थिति मे सुधार लाना।किसानो को खेती का दाम दिलवाने मे सहायता प्रदान करना और एक समूह से जुड़े किसानो को बीज, दवाई और खाद खरीदने के लिए मदद मिलेगी।यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के तहत पहाड़ी क्षेत्र मे काम करता है तो 100 किसान जुड़े होने चाहिए और मैदानी क्षेत्र मे 300 किसान रहेंगे।FPO के माध्यम से किसान अपनी फसल के उचित मूल्य प्रदान कर पाएंगे और वह मंडियों पर भी कम निर्भर होंगे। UP FPO Shakti Portal के तहत आप कृषि क्षेत्र मे अपना पंजीकरण करवा सकते है क्योकि उनका एक समूह होता है।Farmer Producer Organisation को कृषि क्षेत्र मे नई तकनीकों का उपयोग करके कार्य किया जाएगा और यूपी मे 576 पोर्टल मे से 471 रजिस्टर्ड है। 

 प्रेरणा पोर्टल यूपी

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से किसानो को कृषि कार्य मे सरकार द्वारा लाभ प्राप्त किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा कंपनी से मिलने वाली सुविधा प्रदान की जाएगी जिन्होंने पंजीकरण कराया है।
  • किसानो का एक समूह बनाया जाएगा और नई तकनीकों का प्रयोग किया जा सकेगा।
  • समूह को बीज, खाद और मौसम की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • FPO के तहत किसान के जीवन मे सुधार लाना और उनकी समस्या को दूर करना है।
  • किसानो के बाजार को बढ़ाना और निर्भरता को कम करना और राष्ट्रीय और अंत राष्ट्रीय व्यापार प्रदान करना।
  • मैदानी इलाके मे रहते तो इस ग्रुप मे 300 सदस्य होने चाहिए और पहाड़ी इलाके ग्रुप मे 100 किसान रहने चाहिए।
  • UP FPO Shakti Portal के अंतर्गत किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे इसलिए इसको आरंभ किया गया।
  • सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए 5 हज़ार करोड़ रु की राशि खर्च की जाएगी।
  • यह पोर्टल कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होता है और एग्रीकल्चर से जुड़ी बिज़नेस एक्टिविटीज मे बढ़ने मे सहायता प्रदान करता है।
  • किसानो को उनकी मेहनत का फल प्राप्त होगा जिससे उनकी हालत मे सुधार होगा।
  • इसके तहत खाद, बीज, मशीन, ट्रेनिंग आदि की सुविधा दी जाएगी।

UP FPO Shakti Portal के लिए पात्रता

  • पंजीकरण कराने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इसके पात्र लघु और सीमांत किसान दोनों होंगे।
  • FPO के पास खुद की खेती करने के लिए भूमि होनी ज़रूरी है।

मानव सम्पदा पोर्टल

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ज़मीन से सम्बंधित दस्तावेज

UP FPO Shakti Portal के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

img-1
  • वेबसाइट का आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा और उसमे आपको साइन अप के ऑप्शन पर चयन करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
  • उसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे-FPO का नाम, पिनकोड, ईमेल आईडी और बैंक अकाउंट नंबर आदि भरना पड़ेगा।
  • आपको फॉर्म के साथ सारे दस्तावेजों को अपलोड करना है और डिक्लेरेशन पर चयन कर देना।
  • फिर साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा। 

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले UP FPO Shakti Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • उस होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप क्लिक करेंगे तो नया पेज आपके सामने आ जाएगा।
  • उसमे आपको यूजर नाम, पास वर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और लॉगिन के बटन पर चयन करना।
  • आपके क्लिक करने के बाद लॉगिन हो जाएगा।

FAQ’s

Que : UP FPO Shakti पोर्टल का मुख्य उदेश्य क्या है ?

Ans : किसानो की स्थिति मे सुधार करना और एग्रीकल्चर से जुड़ी बिज़नेस एक्टिविटीज को बढ़ाना।

Que : किस राज्य मे और कब इसको शुरू किया गया ?

Ans : 21 मार्च को उत्तर प्रदेश मे आरंभ हुआ।

Que : इस पोर्टल के लिए क्या पात्रता ज़रूरी है ?

Ans : उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होने के साथ खुद की कृषि योग्ये भूमि होनी चाहिए।

Follow Us

Leave a Comment