हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2024 : किसानों को मिलेगी राशि

जैसे किआप सब जानते है देश मे वायु प्रदुषण बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।इसी कारण लोगों को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ता है उनको साँस लेने मे परेशानी होती है। यही समस्या को देखते हुए सरकार ने Haryana Parali Protsahan Yojana आरंभ की है।आज कल सभी राज्य मे धान की कटाई चल रही है फसल प्राप्त होने के बाद खेत मे पराली बच जाती है उसको किसान जला देते है।क्योकि वह उनके किसी काम की नहीं होती और वह दूसरी बोने के लिए फसल तैयारी करने लगते है।लेकिन आग से जो धुवा निकलता है उससे वायु मे प्रदुषण बढ़ता है और सभी व्यक्तियों को सांस लेने मे काफी कठनाई होती है।हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने चाहते है या योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक विस्तारपूर्ण पढ़िए।

Haryana Parali Protsahan Yojana

इस योजन के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदुषण को कम करने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे है।जब धान की फसल कट जाती है तो उनकी घास को अलग किया जाता है उसको पराली कहते है। हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना से तहत  किसानों से पराली खरीदी जाएगी और उनको 1,000 रु एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। किसानों को इस योजना के अंतर्गत 50 रु कविंटल राशि प्रदान की जाएगी ताकि किसान की आमदनी हो सके।अब किसानों को पराली जलाने की ज़रूरत नहीं है क्योकि उनको इसके बदले पैसे मिलेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार आएगा।पराली से जलने वाला धुवा ही वातावरण को प्रदूषित करता है और जहाँ ये जलाई जाती है वह के लोगों के लिए समस्या पैदा हो जाती है। Haryana Parali Protsahan Yojana से प्रदुषण मे भी गिरावट आएगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना Key Highlight

योजना का नाम                                    Haryana Parali Protsahan Yojana
शुरू की गई                                        हरियाणा सरकार द्वारा
उदेश्य                                                किसानों से पराली सरकार द्वारा खरीदी जाएगी
लाभ                                                    राज्य के किसानों को प्राप्त होगा
विभाग                                                कृषि विभाग  
राज्य                                                   हरियाणा
आवेदन प्रक्रिया                                      ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट     https://agriharyana.gov.in/

Haryana Parali Protsahan Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य मे पराली से जलने वाले धुवे से होने वाले प्रदुषण को दूर करना है।हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना से  किसानों सरकार को अपनी पराली बेच सकते है जिससे उनकी इनकम होगी। 1,000 रु एकड़ या फिर 50 रु कविंटल किसानों को इसके बदले मे राशि प्रदान होगी और उनकी आय मे वृद्धि होगी।पराली न जलने के कारण प्रदुषण भी कम हो सकेगा, वातावरण भी शुद्ध होगा और किसानों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान होगी।प्रदुषण बहुत तेज़ी से फेल रहा है काफी लोगों को कठनाई का सामना करना पढ़ रहा है इसलिए सरकार ने Haryana Parali Protsahan Yojana शुरू करने का फैसला लिया है।जब यह योजना आरंभ हो जाएगी तो किसान पराली जलना बंद कर देंगे और उसके बदले प्रोत्साहन राशि भी प्रदान होगी।

हरियाणा चिराग योजना

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत प्रदूषण भी कम फैलेगा और केवल हरियाणा के किसान ही इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • किसानों की आय मे बढ़ोतरी होगी क्योकि उनको सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • 1,000 रु एकड़ या फिर 50 रु प्रति कविंटल किसानों को राशि प्राप्त होगी।
  • धान की खेती के बाद जो घास बच जाती है उसे किसान जला देते है जिस कारण प्रदूषण फैलता है।
  • सरकार द्वारा किसानों को खेती की राशि प्रदान की जाएगी जिससे उनकी आय मे वृद्धि होगी।
  • ठंड के समय मे प्रदुषण बढ़ता है उसको रोकने के लिए सरकार ने Haryana Parali Protsahan Yojana आरंभ की है।
  • योजना के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • सरकार किसानों को पराली के पैसे देगी तो वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा और स्वच्छ रहेगा।
  • पराली का बंडल बना कर किसान बेच सकते है जिससे उनके परिवार को भी लाभ प्रदान होगा।

Haryana Parali Protsahan Yojana के पात्रता

  • आवेदक करने वाले किसान हरियाणा के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • जिनके पास खेतों मे पराली होगी वही इसके पात्र होंगे।
  • इस स्कीम से 1,000 रु प्रति एकड़ किसानों को मिलेंगे।
  • योजना के अंतर्गत केवल राज्य के आवेदन करने वाले किसान ही पराली बेच सकते है।

अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा

ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ज़मीन की फर्द
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Haryana Parali Protsahan Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • जैसे ही होम पेज आएगा उस पर आपको स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा और उसमे आपको हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा और उसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको महत्वपूर्ण दर्ज करनी पड़ेगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सारे दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • जब सारे डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएंगे तो आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।
  • जिला कमेटी के तहत राशि आपके बैंक खाते मे भेज दी जाएगी और इसे बेचने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।

FAQ’s

Que : इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को कितनी राशि प्रदान होगी ?

Ans : राशि का लाभ 1,000 रु एकड़ या 50 रु प्रति कविंटल मिलेगा।

Que : हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : इसका मुख्य कारण सरकार किसानों से पराली खरीदेगी।

Follow Us

Leave a Comment