हमारे देश मे काफी किसान ऐसे है जो फल, सब्जी और खाद्य पदार्थो का उत्पादन करते है लेकिन अच्छी सुविधा ना मिलने के कारण वह मंडी नहीं पहुंच पाती है और उनको काफी नुकसान झेलना पड़ता है। एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र ले जाने के लिए ट्रक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे जिसमे पैसे और समय भी ज़्यादा लगता है। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा Kisan Rail Yojana को शुरू किया गया। इसके तहत किसानो के लिए ट्रैन चलाई जाएगी जिससे विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री, फल और सब्जी सभी आसानी से पहुंच पाए और किसानो को आर्थिक नुकसान से भी छुटकारा प्राप्त होगा। किसान रेल योजना के माध्यम से अपनी फसल अच्छे रेट प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनको मुनाफा होगा और ट्रैन मे शीत भंडारण (cold storage) की व्यवस्था भी होगी।
अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
Kisan Rail Yojana
किसानो की सुविधा के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाते ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। हमारे देश मे किसानो द्वारा खाद्य पदार्थ, फल और सब्जी का उत्पादन करता है और उसको एक जगह से दूसरे क्षेत्र ले जाने मे के लिए ट्रक का इस्तेमाल करते है जिससे उनका समय और पैसे भी ज़्यादा लगते है। किसान रेल योजना के माध्यम से सभी सामग्री आसानी से कम समय मे पहुंचेगी और ट्रक मे पहुंचते से पहले ख़राब हो जाती है।
ट्रैन मे शीत भंडारण की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे अपने पदार्थ उचित मूल्य पर मिल सकेंगे। किसानो की फसल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा तो खरीदने वाला भी अच्छे दाम देगा। Kisan Rail Yojana के तहत आर्थिक स्थिति मे भी सुधार आएगा और फसल को मंडी ले जाने का साधन भी उपलब्ध होगा। 1519 किलोमीटर की दूरी 32 घंटे मे तय करेगी और यह 2 स्टेशन के बीच की होगी।
Kisan Rin Portal : अब सब्सिडी ऋण लेना हुआ और भी आसान
किसान रेल योजना का उदेश्य
इस योजना के माध्यम से फल और सब्जियों के लिए रेल चलवाई जाएगी ताकि फल और सब्जी ख़राब ना हो सके। किसानो को खाद्य पदार्थ ख़राब होने की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ता है। पहले ट्रक से लेकर जाते थे जिसमे समय और पैसे भी दोनों ज़्यादा लगते है और खाद्य पदार्थ भी ख़राब हो जाता। Kisan Rail Yojana के माध्यम से आसानी से बिना ख़राब हुए हर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र सब्जिया और फल समय से पहुंच सकेंगे। देवलाली और दानापुर स्टेशन के बीच की दूरी 1519 किलोमीटर होगी जिसको 32 घंटे मे तय किया जाएगा। फसल को ट्रैन के माध्यम से सुरक्षित मंडी तक पहुंचाया जाएगा तो किसानो की आय मे भी बढ़ोतरी होगी। कोरोना महामारी के दौरान किसानो को फसल बेचने मे काफी समस्या झेलनी पड़ती थी और कभी-कभी तो वह मंडी तक भी नहीं पहुंच पाते।
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
Overview of Kisan Rail Yojana
योजना का नाम | किसान रेल योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभ | खेती करने वाले किसान को प्राप्त होगा |
उदेश्य | खाद्य पदार्थ, फल और सब्जी को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र ले जाने की समस्या को कम करना |
आवेदन प्रक्रिया | अभी मालूम नहीं |
किसान रेल योजना के लाभ
- इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए आरंभ किया गया।
- सब्जी, फल और अन्य खाद्य पदार्थ को खराब होने से बचाना और उनको मंडियों तक पहुंचना।
- किसान ट्रक ट्रांसपोर्ट से अपनी फसल को ले जाते थी जिससे उनकी फसल ख़राब हो जाती।
- सरकार द्वारा परिवहन की अच्छी व्यवस्था की जाएगी ताकि किसान को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
- 1519 किलोमीटर का सफर 32 घंटे मे तय किया जाएगा जिसके माध्यम से आय दुगनी होगी।
- फल, सब्जियों और सभी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने मे किराया लगेगा।
- ट्रक के माध्यम से फसल को ले जाने मे काफी नुकसान झेलना पड़ता है जिससे उनको छुटकारा प्रदान हो सकेगा।
- हमारा देश मे कृषि कार्य ज़्यादा किया जाता है जिससे किसानो को होंने वाली समस्या को दूर करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया।
- ट्रैन मे शीत भंडारण की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि अधिक मुनाफा हो पाए।
- किसानो की आय मे बढ़ोतरी होगी क्योकि उनकी सब्जिया और फल आदि ख़राब नहीं होंगे।
- अधिक समय होने के कारण सब्जिया ख़राब हो जाती है अब किसान निश्चित समय से मंडी भी पहुंच पाएंगे।
- यह ट्रैन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर स्टेशन तक चलाई जाएगी।
- किसानो की फसल एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र ले जाने मे उत्तम व्यवस्था होगी।
- इस योजना के माध्यम से किसानो की स्थिति मे भी सुधार आएगा।
- किसान द्वारा उगाई गई फसल के लिए परिवहन की अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
- व्यापारियों को माल बेचने मे काफी लाभ मिलेगा और खाद्य पदार्थो का उत्पादन मे भी बढ़ेगा।
- किसी प्रकार का नुकसान ना हो और ग्राहक को भी अच्छे दाम मिल सके।
PM ने ड्रोन दीदी योजना 2024 : लाभ व पात्रता
Kisan Rail Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।
- खाद्य पदार्थ का उत्पादन करने वाले को इसका लाभ मिलेगा।
- किसानो की आय मे बढ़ोतरी होगी और उनकी फसल के अच्छे रेट भी मिल पाएंगे।
किसान रेल योजना के तहत किन वास्तु पर सब्सिडी मिलेगी
- फल -केला, नाशपाती, कटहल, सेब, अनार, आम, कीवी, लीची, पपीता, मौसमी और संतरा आदि।
- सब्जिया -ककड़ी, बेंगन, करेला, टमाटर, आलू, प्याज, लहसुन, मटर, करेला, शिमला मिर्च और हरी मिर्ची आदि।
Kisan Rail Yojana के लिए सरकार द्वारा प्रति टन किराया
- खड़वा से दानापुर 3148 रु
- बुरहानपुर से दानापुर 3323 रु
- भुसावल से दानापुर 3459 रु
- जलगांव से दानापुर 3513 रु
- मनमाड से दानापुर 3849 रु
- नासिक रोज से दानापुर 4001 रु
- देवलाली से दानापुर 4001 रु
किसान रेल योजना के तहत ज़रूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि से संबंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
Kisan Rail Yojana के अंतर्गत बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
अगर आप आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि सरकार द्वारा अभी इसको शुरू किया गया। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी प्रक्रिया नहीं बताई गई है जैसे ही कोई भी प्रक्रिया आएगी तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे। अधिक जानकरी के लिए आपको लेख से जुड़े रहना होगा।
FAQ’s
Ans : सब्जी, फल और खाद्य पदार्थ आदि का उत्पादन करने वाले को मिलेगा।
Ans : फल -आम, अनार, केला, अमरुद और सेब आदि और सब्जिया- शिमला मिर्च, ककड़ी, प्याज, आलू, टमाटर और बेंगन आदि।
Ans : आय मे वृद्धि करना और फसल के अच्छे दाम प्राप्त करवाना।
Ans : व्यवस्था Cold Storage की होगी।
Ans : महाराष्ट्र से देवलाली के लिए चलेगी।
Ans : 32 घंटे मे 1519 किलोमीटर।