मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे? Check Online MP Bijli Bill

जैसे कि आप सब जानते है आज का जमाना डिजिटल हो गया और हर एक घर मे आपको बिजली कनेक्शन मिलेगा। कभी-कभी बिल टाइम पर नहीं मिलता क्योकि या तो मीटर की वजह से या कोई और कारण होगा। इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा अपने देश के नागरिको के लिए आज के MP Bijli Bill Check Kaise Kre की सुविधा आरंभ की गई है। ताकि आपको कही जाने की ज़रूरत न पड़े और आज के डिजिटल युग मे सब हिस्सा ले रहे क्योकि भारत मे अब सब डिजिटल है।

यदि बिल समय पर नहीं मिल पाता तो बिजली घर के चक्कर काटने पड़ते है तब कही जाकर पता लगता बिल कितना है। 3 क्षेत्र मे अलग-अलग बिजली सप्लाई की जाती है अब आप कौन से क्षेत्र मे है बिल उस कंपनी के हिस्से मे आएगा।अगर आप मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

MP Bijli Bill Check Kaise Kre

इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बिल चेक करने की सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाई जाएगी।अब आप आसानी से अपना बिल चेक कर सकते है और बिजली सप्लाई वाली कंपनी को तीन भाग मे बाटा गया।जिससे आसानी से पता चल सके आप राज्य के किस क्षेत्र मे आते  हो।मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के तहत आप आसानी से बिल चेक कर सकते है।बिजली बिल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट है आप कही भी हो उसके माध्यम से घर बैठे भी बिल निकाल पाएंगे।MP Bijli Bill Check Kaise Kre की वेबसाइट के अंतर्गत आप जमा भी ऑनलाइन कर सकते है। डिजिटल माध्यम से बिल देखना या उसका भुगतान भी कर सकते है और काफी बार बिजली तो लगातार आती है लेकिन बिल नहीं इसलिए बिजली विभाग के चक्कर भी लगाने पड़ते है अब सरकार द्वारा इसी समस्या को दूर किया जाएगा।

 लाड़ली बहना योजना

Detail of मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे

आर्टिकल का नाम                                                          MP Bijli Bill Check Kaise Kre  
शुरू की गई                                                                  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 
लाभ                                                                             राज्य के नागरिक को बिल प्रदान करवाना  
उदेश्य                                                                         सही समय पर बिल चेक करके उसका भुगतान कर पाना
साल                                                                            2023
राज्य                                                                           मध्य प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया                                                             ऑनलाइन

Objective of MP Bijli Bill Check Kaise Kre

इस योजना का मुख्य उदेश्य सेवाओं को सरकार द्वारा डिजिटल माध्यम से नागरिको तक उपलब्ध करवाना ताकि वह आसानी से अपनी परेशानी दूर कर सके।आज कल हर घर मे बिजली है लेकिन किसी समस्या के कारण बिल जमा नहीं कर पाते या फिर बिल का पता ही नहीं लग पाता कितना है।आपको लगातार बिजली घर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है लेकिन वह फिर भी सही नहीं बताते बिल बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है।मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के तहत आप घर से ही बिल कितना है चेक कर सकते है या भुगतान भी सही समय पर कर पाएंगे। 3 कंपनी द्वारा सप्लाई की जाती है बिजली, आप इस क्षेत्र के है आसानी से अपना बिल उसकी वेबसाइट से चेक कर सकते है।अब आपकी परेशानी भी दूर होगी क्योकि बिजली सप्लाई पूर्व, पश्चिम मे अलग कंपनी द्वारा की जा रही है।  

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के लाभ

  • इसका लाभ मध्य प्रदेश के नागरिक आसानी से प्राप्त कर बिल का भुगतान भी कर सकेंगे।
  • बिजली की सप्लाई भी पूर्व, पश्चिम अलग-अलग राज्य मे कंपनी द्वारा की जाएगी।
  • आप घर बैठे ही बिल का भुगतान कर सकते है और पता लगा सकेंगे की बिल कितना है।
  • बिल न निकलने के कारण कई बार बिजली विभाग के चक्कर भी लगाने पड़ते है लेकिन तक भी बिल सही नहीं निकल पाता।
  • कंपनी द्वारा इसकी वेबसाइट बिल चेक करने के लिए उपलब्ध की गई है।
  • समय पर बिल चेक करना ज़रूरी है वरना वह अत्यंत ज़्यादा हो जाता चाहे लाइट का हो, पानी बिल आदि।
  • ज़्यादा बिल होने पर जमा करना काफी मुश्किल होता है जिससे वह समय पर जमा नहीं हो पाता।
  • अब डिजिटल जमाना है इसलिए सरकार लोगो को ऑनलाइन घर बैठे बिल चेक करने का लाभ दे रही है।
  • 3 कंपनी द्वारा क्षेत्र मे बिजली सप्लाई की जाती है और आप जिस क्षेत्र के है उसकी वेबसाइट से चेक कर सकेंगे।
  • आज के टाइम मे हर घर मे बजली है कभी किसी का लेकिन बिल नहीं आता इसलिए उन्हें बिजली घर जाना पड़ता है।।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

Eligibility for MP Bijli Bill Check Kaise Kre 

  • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जिसके घर मे बिजली है केवल वही इसके पाते होंगे।
  • अब घर बैठे ही बिल चेक की व्यवस्था दी जाएगी।

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मीटर संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP Bijli Bill Check Kaise Kre ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

img-1
  • आपके सनमे वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • उस पर आपको Customer Service के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • उस पेज पर Customer Facilities के सेक्शन मे व्यू बिल समरी पर क्लिक कर देना पड़ेगा।
  • फिर आपके सामने ऑनलाइन बिल पेमेंट का फॉर्म खुल कर आएगा।
  • उसमे पूछी गई समस्त जानकारी Choose आइडेंटिफायर, Identification Number, Choose Gateway को फिल करना।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • उसमे बिजली बिल मे पूछी गई समस्त जानकारी जैसे नाम, पता, महीना, बिल की राशि देख सकेंगे।
  • इसी तरह आपकी मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र के लिए बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते है

मध्य प्रदेश वितरण कंपनी बिजली बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन प्रक्रिया

  • आपको बिल चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट के सेक्शन मे Click Here To Pay के ऑप्शन मे क्लिक कर देना।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उस पेज पर आपको Choose Identifier और Identification नंबर लिखना होगा।
  • फिर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद बिल से संबंधित जानकारी आपके सामने आएगी।
  • उसमे आपको View Bill पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा और उसको आपको डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  • इस प्रकार आप मध्य क्षेत्र मे अपना बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

MP पश्चिम क्षेत्र Bijli Bill Check Kaise Kre ?

  • बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • उस होम पेज पर Online Bill पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा और उसमे आपको 4 विकल्प दिखाई दंगे।
  • उनमे से आपको किसी उस पर क्लिक कर देना होगा जिस पर आपका बिल आता है।
  • उसके बाद IVRS No. दर्ज कर View and Pay Energy Bill पर क्लिक कर देना होगा।
  • नए पेज पर आपको बिजली बिल से संबंधित जानकारी दिखाई देगी बिल को पीडीएफ फाइल मे डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • इसी तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।

FAQ’s

Que : कितनी कंपनी द्वारा बिजली के बिल वितरण का कार्य किया जा सकेगा?

Ans : बिजली वितरण 3 कंपनी द्वारा।

Que इस योजना को किस राज्य मे शुरू किया गया है ?

Ans : राज्य मध्य प्रदेश।

Que : इसका मुख्य उदेश्य क्या है ?

Ans : बिल आसानी से चेक करने के लिए उससे संबंधित जानकारी प्रदान करना ताकि जल्द बिल जमा हो जाए।

Follow Us

Leave a Comment