विकसित भारत @ 2047 योजना लांच हुई विकसित भारत जनता को जागरूक करने के लिए

दोस्तों नमस्कार जैसे कि आप सब जानते है नरेंद्र मोदी जी द्वारा अगले आने वाले 24 साल मे भारत की कामयाबी का रास्ता तय करना और 100 साल पूरे होने के बाद देश को विकसित होने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए Viksit Bharat @2047 के तहत देखभर मे वर्कशॉप मे यूनिवर्सिटी के चांसलर और संसथान प्रमुखों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से संबोधित किया। इस योजना के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाना और व्यक्तित्व विकास का अभियान महत्वपूर्व होना है। विकसित भारत @ 2047 योजना के शुरू होने से देश के राजभवनों मे जो आयोजित कार्येशालाओ मे विद्यालयों के कुलपतियों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया। अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Viksit Bharat @2047

प्रधानमंत्री जी द्वारा कहा गया है कि राष्ट्र अपने विकास से विकसित हो सकेगा और किसी भी राष्ट्र के जीवन मे इतिहास विकास करता है। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास संस्थानों पर प्रकाश डाला जाता है और कई देश ऐसे है जिन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बना लिया है। विकसित भारत @ 2047 योजना किसी भी राष्ट्र जीवन मे तेज़ी से प्रगति करना है और अमृत काल के प्रत्येक समय का उपयोग किया जाना चाहिए। काफी सारे विश्विद्यालयों मे राष्ट्र चेतना को मजबूत किया है यह प्रयास भी आजादी की और होगा। Viksit Bharat @2047 योजना के तहत सभी स्कूलो को सुझाव दिया जाएगा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी। इस योजना का शुवह आरंभ 11 दिसंबर को किया गया जिसमे देश मे तीजी से बदलाव किय जा रहे है। देश के विकास के लिए उनको एक मंच पर लेकर सही दिशा दे सकते है।  

नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल

विकसित भारत @ 2047 योजना का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य देश को आगे बढ़ाना और आजादी से मिलने के समय युवा का लक्ष्य और संकल्प सभी का एक होना चाहिए कि देश कैसे विकसित बनेगा। विकसित भारत @ 2047 के तहत भारत की तरक्की का सही समय है देश को आगे बढ़ाया जाए। भारत सरकार द्वारा राष्ट्र जीवन मे एक अवधि प्रदान करता है ताकि प्रगति मे विकास कर सके। प्रधानमंत्री जी द्वारा कहा गया है कि भारत वह कालखंड है उन्होंने आप पास के कई देशों की निर्धारित सीमा विकसित की है ताकि विकसित राष्ट्र बन जाए। Viksit Bharat @2047 योजना के तहत कई सारी महत्वपूर्व योजनाओं से लाभवंतित किया जाएगा और 100 साल पूरा होने पर लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। भारत का विजन डॉक्यूमेंट युवाओ के पेश किया जा चुका है जिससे भारत तरक्की कर सकेगा और मार्ग पर तीजे से आगे बढ़ने की तैयारी है।

Antriksh Jigyasa

Detail of Viksit Bharat @2047

योजना का नाम                                                              विकसित भारत @ 2047 योजना  
शुरू की गई                                                                प्रधानमंत्री जी द्वारा
लक्ष्य                                                                            युवाओ को सही रास्ता दिखाना और विकसित होने का लक्ष्य हासिल करना
उदेश्य                                                                           100 साल पूरा होने तक भारत को विकसित बनाना
आधिकारिक वेबसाइट   https://innovateindia.mygov.

विकसित भारत @ 2047 के लाभ (Benefits)

  • इस योजना माध्यम से देश का विकास होगा और यह आगे बढ़ने के लिए शुरू की गई।
  • यह वह कालखंड है जब देश मे तीजी से बदलाव किए जा रहे है।
  • सही दिशा देश को देखर एक मंच पर लाना और व्यक्तित्व निर्माण के लिए ज़रूरी हो गया।
  • भारत को पैमानों पर खरा उतरना होगा ताकि 100 साल पूरा होने पर देश विकसित हो सके।
  • हर समय का लाभ उठाने के बारात का सही समय है।
  • आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को शामिल करता है। 
  • सभी युवाओ का संकल्प लक्ष्य एक ही होना चाहिए देश को आगे बढ़ाना।
  • 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा िएको लांच किया गया।
  • व्यक्ति निर्माण और यही व्यक्तित आगे चलकर राष्ट्र निर्माण करते है।
  • 25 साल का अमृतकाल और विकसित भारत के लिए काम करना।
  • सरकार द्वारा राहत दिलवाने के लिए एक डॉक्यूमेंट जारी किया गया है।

वन नेशन वन कार्ड 

Eligibility for Viksit Bharat @2047

  • भारत को विकसित करने के लिए सभी को एक मंच पर लाना।
  • अमृतकाल को परीक्षा के फल के सामान मानना।
  • सभी देश के नागरिक को फ़ायदा होगा।
  • 100 साल आजादी से पूरा होने पर विकसित भारत का प्लान पेश कर दिया जाएगा।
  • युवाओ के साथ शिक्षकों को भी सोचना है।
  • सभी अपना आईडिया दे सकते है और उनको पुरुस्कार भी दिया जाएगा।
  • यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर्स आर्गेनाईजेशन मे पार्ट ले सकेंगे।
  • वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग भी सभी जगह की जाएगी।

विकसित भारत @ 2047 योजना के लिए कुछ पैमाने

  • Gross National Income
  • Human Development Index
  • Per Capita Income
  • Gross Domestic Production

PM Yuva 2.0 Yojana

Viksit Bharat @2047 yojana के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

विकसित भारत @2047 वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • फिर वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • उसमे आपको विकसित भारत के लिए विचार साझा करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एक नया लॉगिन पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर और लॉगिन ईमेल भरना है अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है।
  • रजिस्ट्रेशन पहले से नहीं है तो रजिस्टर्ड करना है जो आपके नीचे विकल्प है।
  • इस तरह आप अपने विचार प्रस्तुत कर सकते है।

FAQ’s

Que : इस योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : देश को विकसित करने के लिए अपने विचार प्रस्तुत करना और 100 साल पूरा होने पर विकसित राष्ट्र बनाना।

Que : इसके रजिस्ट्रेशन के लिए क्या आधिकारिक वेबसाइट रखी गई है ?

Ans : https://innovateindia.mygov.in/hi/viksitbharat2047

Que : कौन-कौन इसके तहत रजिस्टर्ड करा सकता है ?

Ans : सभी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर्स और सभी देश के युवा भी अपनी बात प्रस्तुत कर सकते है।

Que : राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए कौन कौन से पैमाने है ?

Ans : Gross National Income , Human Development Index and Per Capita Income

Que : किसके द्वारा इसको शुरू किया गया ?

Ans : प्रधानमंत्री जी द्वारा। 

Follow Us

Leave a Comment