APAAR ID Consent Form Download | वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी फॉर्म कैसे भरें

सरकार द्वारा तरह -तरह के प्रयास किये जाते है ताकि सभी छात्रों को फ़ायदा मिल सके। इसलिए शिक्षा मंत्रायलय और केंद्र  सरकार द्वारा APAAR ID  की शुरुआत की गई है इसका मतलब One Nation One Student ID Card है। यह आईडी  पढ़ने वाले छात्रों के लिए काफी लाभदायक होगी जैसे स्कॉलरशिप या कोई भी क्रेडिट ट्रांसफर आदि और छात्रों का डाटा इसके माध्यम से एक जगह आसानी से इकट्ठा भी हो जाएगा। अपार आईडी मे बच्चों की एक- एक जानकारी दी जाएगी ताकि कभी बच्चा एक देश से दूसरे देश मे एडमिशन लेना चाहता है तो बच्चे का सारा डाटा आईडी के माध्यम सामने आ जाएगा। एक स्टूडेंट की सब जगह एक ही आईडी काम आएगी जैसे आधार कार्ड होता है । एक बार जो अपार आईडी का नंबर मिल गया वो नंबर परमानेंट होगा। इसके तहत अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक विस्तारपूर्ण पढ़िए।

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड | APAAR ID Card Kya Hai ?

APAAR id का फुल फॉर्म Automated  Permanent Academic Account Registry है इसका प्रयोग  विद्यार्थियों के खेल -कूद ,छात्रवृति और सरकारी सेवाओं जैसे मेडिकल सुविधा ,रोजगार तक पहुंचने  के लिए किया जाएगा और  स्कूल एवं कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रों के लिए आईडी अनिवार्य होगी। इसके माध्यम से छात्र की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी और One Nation One Student ID कार्ड बनवाने के लिए छात्र के माता पिता से अनुमति ली जाएगी। छात्र के माता -पिता अगर सहमत है तो ही उनका फॉर्म भरा जाएगा। अपार आईडी बच्चों की पढ़ाई से नौकरी तक काम आएगी और जिन छात्रों के  पास आधार कार्ड है उनका ही आईडी कार्ड बनेगा।

यह एक ऐसी पहचान है जो व्यक्ति को किसी भी डिजिटल सेवा तक पहुंचने के लिए अनुमति देगी और भारत सरकार द्वारा द्वारा  शिक्षा निति के तहत लागू किया जाएगा। इसका भी एक यूनिक नंबर होगा जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी नंबर होता है ये सभी स्कूल के बच्चों के लिए जारी की जाएगी जो की परमानेंट होगी।

स्फूर्ति योजना 

Details of APAAR ID Consent Form

आर्टिकल का विषय                                    APAAR ID Consent Form
स्कीम                                                     One Nation One Student ID
शुरू की गई                                            केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी                                                  भारत के छात्र
उदेश्य                                                    छात्रों की अपार आईडी बनाना
सम्बंधित विभाग                                        शिक्षा मंत्रालय
साल                                                       2023
आवेदन प्रक्रिया                                          ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.abc.gov.in/

अपार आईडी सहमति  फॉर्म का उदेश्य

इस APAAR ID Consent Form का उदेश्य सभी स्कूल और कॉलेज  मे पढ़ने वाले छात्रों की  अपार आईडी बनवाना है। इस ID Card  को पढ़ने वाला कोई भी छात्र बनवा सकता है और One Nation One Student ID कार्ड उसी छात्र का बनवाया जाएगा जिसके माता -पिता सहमति प्रदान कर देंगे। जैसे आधार ज़रूरी है इसी तरह ये  आईडी कार्ड भी कर जगह काम आएगा अगर हम अपना स्कूल बदलना चाहते है तो कोई भी असर नहीं पड़ेगा। इस कार्ड के अंदर हमारा सारा डाटा एकत्र होगा और जिससे एडमिशन मे भी आसानी होगी क्योकि एडमिशन के लिए नंबर डालते ही सारी जानकारी आ जाएगी।

वन नेशन वन स्टूडेंट के तहत सरकार बच्चों के लिए नई-नई योजनाए संचालित कर सकेगी और इस कार्ड के माध्यम से सरकार को बच्चों के बारे मे जानने का अवसर प्रदान होगा। अपार आईडी के अंदर बच्चों के नाम ,पता ,फोटो ,मोबाइल नंबर आदि और बच्चों के खेल कूद से जुड़ी स्कॉलरशिप एवं एजुकेशन लोन से संबंधित जानकारी होगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 

APAAR ID Consent Form के लाभ (Benefit)

  • अपार आईडी के नंबर से आसानी से पता लग जाएगा कि किस छात्र को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है और किस को नहीं।
  • इस आईडी कार्ड के माध्यम से छात्रों को क्रेडिट स्कोर भी दिया जाएगा क्योकि किसी भी  प्रकार लोन लेने मे भी क्रेडिट स्कोर की ज़रूरत पड़ती है।
  • किसी भी छात्र का सारा डाटा उसकी APAAR ID मे एकत्र होगा जो कि दूसरे स्कूल मे एडमिशन ले तो उनका डाटा आसानी से इकट्ठा हुआ मिल जा।
  • आईडी की वजह से स्टूडेंट के सभी कक्षाओं के परीक्षा फल ,रिपोर्ट कार्ड ,अन्य डाटा आसानी से मिल जाएगा।
  • One Nation One Student ID के तहत योगदान मे भी आसानी होगी और क्रेडिट स्कोर का उपयोग करके उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • ID  Card के ज़रिये छात्रवृति मे भी कोई गड़बड़ी नहीं होगी और आसानी से छात्रों को प्रदान होगी।
  • सरकार द्वारा इस आईडी कार्ड की वजह से नई -नई योजनाओं का लाभ सीधे  बच्चों को प्राप्त होगा।
  • बच्चों के आधार कार्ड से इस आईडी को जोड़ा जाएगा और वन नेशन वन स्टूडेंट स्कूल के बच्चों के लिए बनाई गई।

अपार आईडी कंसेंट फॉर्म के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • APAAR ID के अंतर्गत भारत का कोई पढ़ने वाला छात्र  आवेदन कर सकता है।
  • इस आईडी कार्ड को  छात्र के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
  • स्कूल कॉलेज मे पढ़ रहे छात्र -छात्राएं अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्र होंगे।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

APAAR ID Consent Form के लिए आवेदन दस्तावेज

  • छात्र का नाम
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • अभिभावक का सहमति पत्र

अपार आईडी सहमति फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आपको अपार आईडी के तहत आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Ministry of Education ,Government of India की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको QR दिखाई देगा और आपको यह कोड स्कैन करना है।
  • जैसे ही आप स्कैन करेंगे आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • उस एप्लीकेशन फॉर्म मे आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी है और साथ ही सारे दस्तावेजों को अपलोड भी करना है।
  • अंत मे आपको रेजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

FAQ’s

Que :अपार आईडी कार्ड किस का बनाया जाएगा ?

Ans :यह आईडी कार्ड सभी देश के स्कूल एवं कॉलेज मे पढ़ने वाले बच्चों का बनाया जाएगा।

Que :APAAR ID कार्ड के माध्यम से स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को क्या लाभ होगा  ?

Ans :वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के माध्यम से स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई से लेकर नौकरी तक लाभ प्राप्त होगा।

Follow Us

Leave a Comment