बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 : अब मिलेगी 25000 रुपये की सब्सिडी

दोस्तों नमस्कार जैसे कि आप सब जानते है सरकार द्वारा नागरिक को सहायता प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाए संचालित की जाती है ताकि युवाओं को मदद मिल सके। इसलिए Bihar Chhat Par Bagwani Yojana को शुरू किया गया। इसके माध्यम से शहरी नागरिक  फल और सब्जियों को उगा सकेंगे। सब्जियों का उत्पादन करने वाले को बागवान कहते है और बागवानी से हम शुद्ध, हवा और वातावरण प्राप्त कर सकते है। बिहार छत पर बागवानी योजना से नागरिक अधिक से अधिक पौधे अपनी छत पर लगवाएंगे। खाने-पीने के लिए जब ताज़ा सब्जी प्राप्त होंगी तो प्रदुषण की समस्या भी कम हो पाएंगी। बागवानी के लिए खुद का घर या फ्लैट होना ज़रूरी है तभी लोग प्रोत्साहित हो पाएंगे और सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़िए।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी जिससे किसानो की स्थिति मे सुधार आएगा। बिहार छत पर बागवानी योजना के माध्यम से लोग बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। शहरों मे लोग जगह की वजह से खेती नहीं कर पाते इसलिए सरकार द्वारा फल और सब्जी उगाने के लिए योजना को आरंभ किया गया। सरकार द्वारा 50 %अनुदान यानि 25,000 रु प्रदान किए जाएंगे और उन्हें ताज़ा, स्वादिष्ट फल, सब्जिया मिल सकेगी। बागवानी करने के लिए 300 फ़ीट की छत खाली होनी चाहिए तभी अनुदान प्राप्त होगा। राशि प्रदान करके खाद भी खरीद पाएंगे और जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पौधों का उत्पादन भी किया जा सकेगा। Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत आप छत पर या किसी फ्लैट पर सब्जिया लगा सकते है। बागवानी के लिए ताजी हवा और उनकी सेहत के लिए काफी लाभदायक होगी।

 बिहार रोजगार मेला

बिहार छत पर बागवानी योजना का उदेश्य 

शहर के लोग खेती की भूमि न होने के कारण ताजी सब्जियों का स्वाद नहीं ले पाते। जो नागरिक शहर मे रहते है और वह सब्जी, फल का उत्पादन करना चाहते है तो वह सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है। Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत जैविक सब्जियों और फल उगाने के लिए 25,000 रु तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। शहर मे खुद का फ्लैट होना ज़रूरी है और उसकी छत पर 300 फ़ीट जगह खाली रहना चाहिए। सरकार द्वारा 50 % अनुदान प्रदान किया जाएगा जिससे सभी नागरिक को अपनी छत बागवानी करने की सुविधा प्रदान होगी। बिहार छत पर बागवानी योजना के माध्यम से सभी शहरी ताज़ी सब्जी खा पाएंगे क्योकि तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण की वजह से खेती योगये भूमि कम है। गांव की ताज़ी सब्जी के स्वाद से लोग वंचित रह जाते है।  

 बिहार पान विकास योजना

Overview Of Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

योजना का नाम                                                                बिहार छत पर बागवानी योजना
शुरू की गई                                                                    Bihar सरकार द्वारा 
लाभ                                                                                राज्य के बागवानी करने वाले नागरिक को प्राप्त हो सकेगा
उदेश्य                                                                             नागरिक को अपनी छत पर बागवानी करने के लिए अनुदान प्रदान करना
सहायता राशि                                                                    25,000 रु
राज्य                                                                                 बिहार
आवेदन प्रक्रिया                                                                      ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   https://horticulture.bihar.gov.in/

Benefits of बिहार छत पर बागवानी योजना

  • कृषि विभाग द्वारा Bihar Chhat Par Bagwani Yojana को शुरू किया गया।
  • अपनी छत पर योजना के तहत बागवानी कर सकते है।
  • खुद का घर या फ्लैट इसके अंतर्गत होना चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से सभी नागरिक अपनी छत पर बागवानी कर पाएंगे।
  • शहर मे घरो की छत कर फूल, फल, सब्जी का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • नागरिक के पास अपना फ्लैट या अपार्टमेंट होना चाहिए।
  • छत पर 300 फ़ीट की जगह खाली होनी ज़रूरी है।
  • सरकार द्वारा 50 % तक अनुदान दिया जाएगा।
  • जब घर पर सब्जी का उत्पादन होगा तो नागरिक को स्वादिष्ट सब्जी खाने को मिलेगी।
  • 25,000 रु की राशि की सुविधा नागरिक को प्रदान की जाएगी।
  • सभी को ताजा और स्वादिष्ट आर्गेनिक सब्जी मिलेगी।
  • सरकार द्वारा राज्य के सभी लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जा सकेगा।
  • किसानो के जीवन मे और उनकी आर्थिक स्थिति मे भी सुधार आएगा।
  • घरो मे छतो पर बागवानी फसलों का लाभ उठा सकते है।
  • 25,000 रु की लागत का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इसका लाभ बिहार के नागरिक को प्राप्त होगा।
  • मकान की छत पर 300 फ़ीट खाली जगह मे बागवानी के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • बागवानी के क्षेत्र मे बढ़ोतरी करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा सकेगी।
  • इस योजना के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा पौधों का उत्पादन किया जाएगा।
  • बागवानी अपने घर मे तेज़ी हवा प्रदान कर सकेंगे।
  • 30 % महिलाओं को काफी प्राथमिकता दी जाएगी।
  • निजी आवास 2 इकाई और शिक्षण संस्थान अपार्टमेंट 5 इकाई प्रदान होगा।
  • 18 माह मे दो बार सहायता प्रदान करके लाभ ले सकेंगे।
  • लोगो को घर पर ही प्राकृतिक फल और सब्जियाँ प्राप्त होगी। 

चाय विकास योजना

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता को बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • घर की छत कम से कम 300 वर्ग फुट खाली होनी चाहिए।
  • जिनके पास खुद का घर या अपार्टमेंट है उनको पात्र माना जाएगा।
  • अपार्टमेंट की स्थिति मे पंजीकृत सोसाइटी से आपत्ति प्रमाण होना चाहिए।
  • छत पर लगी हुई बागवानी की देखभाल खुद को करनी होगी।
  • ऐसे नागरिक इसके पात्र होंगे जी बागवानी करने मे सक्षम है।

बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत छत पर उगाएं जाने वाले पौधे

  • सब्जियाँ – मूली, गाजर, भिंडी, टमाटर, मिर्ची, बैंगन और गोभी।
  • फलों के पौधे – अंजीर, नींबू, अनार, अमरुद, पपीता और आम।
  • औषधीय पौधों – वासका, लेमन ग्रास, करी पत्ता और धृत कुमारी।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत शामिल होने वाले जिलों की सूचि

  • पटना – दानापुर, फुलवारी, पटना सदर
  • गया – मानपुर, बोध गया, गया शहरी 
  • भागलपुर – नाथ नगर, सबोर, जगदीशपुर 
  • नालंदा – बिहार शरीफ 
  • मुजफ्फरनगर – कांटी, मुशहरी

Important Document

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • छत की फोटो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • घरेलु बिजली का बिल
  • पहचान पत्र
  • ईमेल आईडी
  • नगर पालिका कर रसीद 

Applying Process For Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

  • अगर आप आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस योजना की

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

  • आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • उसमे आपको योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा और उसमे आपको छत पर बागवानी आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना।
  • इसके अगले पेज को आपको ध्यान से पढ़कर Agree and Continue के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा।
  • उस पत्र मे पूछी गई सभी जानकारी आवेदक का नाम, पिता का नाम, जिला का नाम, लिंग और जाति आदि जानकारी भरनी है।
  • फिर सारे दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
  • अंत मे आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदन की स्थिति कैसे देखे

  • सवर्प्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • उसमे आपको योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • उसमे आपको छत पर बागवानी आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना।
  • फिर आपको आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • एक एप्लीकेशन स्टेटस का पेज खुल जाएगा।
  • एप्लीकेशन आईडी आपको पेज पर दर्ज कर देनी है।
  • फिर आपको Get Status के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इस तरह आप अगले पेज पर आवेदन की स्थिति देख सकेंगे।

FAQ’s

Que : Bihar Chhat Par Bagwani Yojana का उदेश्य क्या है ?

Ans : शहर मे घर की छत पर फल, सब्जी और फूल के उत्पादन को बढ़ाना। 

Que : कितने प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा ?

Ans : 50 %

Que : इस योजना का लाभ किसको प्राप्त होगा ?

Ans : राज्य के नागरिक को।

Que : नागरिक अपनी छत पर क्या-क्या पदार्थ उगा सकेंगे ?

Ans : फल, फूल और खाद पदार्थ।

Que : छत का स्थान कितना खाली होना चाहिए ?

Ans : 300 Square Feet।

Que : कौन-कौन से इसके तहत शामिल है ?

Ans : गया, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरनगर और नालंदा। 

Follow Us

Leave a Comment