बिहार तालाब निर्माण योजना 2024 : रजिस्ट्रेशन करें, लाभ

दोस्तों नमस्कार जैसे कि आप सब जानते है सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाए संचालित की जाती है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिले जिससे उनकी आय मे वृद्धि हो सकेगी। बिहार मे कुछ नागरिक ऐसे है जो मछली पालन करना चाहते है लेकिन उनके पास आय का साधन नहीं होता। इसलिए वह काम नहीं कर पाते क्योकि मत्स्य पालन के लिए तालाब की ज़रूरत पड़ेगी और उसके लिए एक बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने Bihar Talab Nirman Yojana को शुरू किया है। तालाब के निर्माण के लिए योजना के तहत अनुदान राशि दी जाएगी ताकि मछली के पालन को बढ़ावा मिल सके जिससे किसानो की आय मे वृद्धि होगी। अगर आप बिहार तालाब निर्माण योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Bihar Talab Nirman Yojana

इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा मछली पालन करने के लिए तालाब बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे नागरिक के पास रोजगार का अवसर उत्पन होगा। बिहार तालाब निर्माण योजना के तहत तालाब निर्माण के लिए 16.70 लाख रु /80 %अनुदान दिया जाएगा। जिससे किसान आसानी से तालाब बनवाकर मत्स्य पालन के सकेंगे और उनके पास रोजगार का अवसर उत्पन होगा। जिससे उनकी आय वृद्धि होगी और वह अपनी आर्थिक स्थिति को भी ठीक कर पाएंगे। Bihar Talab Nirman Yojana के माध्यम से अनुदान राशि  एकड़ के हिसाब से दी जाएगी क्योकि पशु और मत्स्य संसाधन द्वारा इसको संचालित किया गया है। जहा पर जिले मे पठार है वहा पर तालाब बनवाना और मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। पैकेज इकाई लागत 16.70 लाख रु प्रति एकड़ है 1 एकड़ से 0.5 एकड़ अधिकतम एक अवयव है।

बिहार तालाब निर्माण योजना का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य तालाब के निर्माण के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी जिससे मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा। Bihar Talab Nirman Yojana के माध्यम से किसानो की स्थिति मे सुधार आएगा क्योकि मछली पालन भी बढ़ेगा। किसानो की आय मे वृद्धि होगी उन्हें एकड़ के हिसाब से 80 %अनुदान प्रदान किया जाएगा ताकि किसान को लाभ हो सके। बिहार तालाब निर्माण योजना से एक एकड़ मे तालाब, ट्यूबवेल, सोलर पंप सेट और तालाब पर शेड का निर्माण कर सकते है। पठार जिले जैसे बांका, नवादा, जुमई, मुंगेर और गया आदि को तालाब बनाने और मछली पालन के लिए शामिल किया जाएगा। तालाब बनाने के लिए किसान के पास अपनी खुद की भूमि या लीज पर ली गई ज़मीन होनी ज़रूरी है तन्हि अनुदान राशि प्रदान होगी जिससे रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा।

बिहार लघु उद्यमी योजना

Overview Of Bihar Talab Nirman Yojana

योजना का नाम                                                                  बिहार तालाब निर्माण योजना
शुरू की गई                                                                      Bihar सरकार द्वारा
लाभ                                                                                मछली पालन करने के लिए किसानो को प्राप्त होगा
उदेश्य                                                                             तालाब बनाने के लिए अनुदान प्रदान करना ताकि मछली पालन को बढ़ावा मिल सके
राज्य                                                                                     बिहार
अनुदान राशि                                                                              16.70 लाख रु 
साल                                                                                           2023
आवेदन प्रक्रिया                                                                       ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://fisheries.bihar.gov.in/

बिहार तालाब निर्माण योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से मत्स्य पालन करने के तालाब के निर्माण के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • किसान के पास खुद की भूमि या लीज पर ली हुई ज़मीन होनी ज़रूरी है।
  • 5 अवयव इसके तहत शामिल है जिसमे 1 एकड़ से 0.5 एकड़ अधिकतम होना चाहिए।
  • जो बिहार के पठार जिले है उनमे तालाब का निर्माण किया जाएगा।
  • अनुदान प्राप्त करने के लिए ट्यूबवेल, सोलर पंप सेट और तालाब शेड का निर्माण कर सकते है।
  • मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाब बनाए जाएंगे जिससे किसान की आय मे वृद्धि होगी।
  • पशु औरर मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा योजना को शुरू किया गया।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानो को इसका लाभ मिलेगा।
  • जो किसान रोजगार पाना चाहते है वह नागरिक मत्स्य पशुपालन कर अनुदान प्रदान कर सकते है।
  • प्रोत्साहन राशि प्रदान करके किसानो की आय मे वृद्धि होगी।
  • योजना के तहत 16.70 लाख रु/ 80 %अनुदान दिया जाएगा।
  • लाभार्थी को एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि प्रदान होगी।
  • मत्स्य पालन करने से रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा इसलिए बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया।
  • पठार जिले बांका, गया, जमुई, नवादा, औरंगाबाद और रोहतक मे तालाब का निर्माण किया जाएगा।
  • किसानो को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगे।

चाय विकास योजना

Bihar Talab Nirman Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • किसान के पास अपनी भूमि या लीज पर ली हुई होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानो को इसके पात्र माना जाएगा।
  • एक एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि तालाब बनाने के लिए प्रदान होगी।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • किसान को मछली पालन या मत्स्य पकड़ने का कार्य करते होना चाहिए तभी इसका फ़ायदा होगा।
  • योजना के माध्यम से आय मे वृद्धि होगी।

बिहार तालाब निर्माण योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • भू-सुवामित्व प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ज़मीन से संबंधित दस्तावेज

बिहार पान विकास योजना

Bihar Talab Nirman Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो सवर्प्रथम इसकी

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। 
  • उसमे आपको योजनाओं हेतु आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर मत्स्य योजनाओं मे आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकरी आपको भरनी है।
  • फिर बैंक खाता नंबर, पता और व्यक्तिगत विवरण आदि दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा।
  • इसके बाद ओटीपी भेजो के ऑप्शन मे क्लिक करना।
  • जो नंबर अपने पंजीकृत किया है उसपर ओटीपी आएगा उसको आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज कर देना।
  • अंत मे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • इस तरह आपका आवेदन पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा।

बिहार तालाब निर्माण योजना के तहत लॉगिन कैसे करे

  • सवर्प्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा।
  • फिर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पैनल ओपन हो जाएगा।
  • उसमे आपको अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर तीनो मे से किसी एक को भरना होगा।
  • फिर आपको पासवर्ड दर्ज करना है।
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQ’s

Que : इस योजना को किस राज्य मे शुरू किया गया ?

Ans : बिहार मे।

Que : कितने रु का अनुदान तालाब के लिए प्रदान किया जाएगा ?

Ans : एकड़ का 80 %।

Que : इसका लाभ किसको प्राप्त होगा ?

Ans : मछली पालन करने वाले किसानो को।

Que : Bihar Talab Nirman Yojana का उदेश्य क्या है ?

Ans : पठार जिलों मे तालाब का निर्माण करवाना और मछली पालन को बढ़ाना।

Que : योजना के तहत किसको पात्र माना जाएगा ?

Ans : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मत्स्य कृषक को।  

Follow Us

Leave a Comment