मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना 2024 : रजिस्ट्रेशन कैसे करें, MP Balram Talab Yojana

दोस्तों नमस्कार जैसे कि आप सब जानते है हमारे देश मे किसानो को अन्न दाता कहा जाता है। इसलिए उनके लिए समय-समय पर योजनाए आरंभ जाती है लेकिन खेती करते समय उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है या तो बारिश ना पड़ने की वजह से सिंचाई को देरी हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए MP Balram Talab Yojana को संचालित किया गया। इसके माध्यम से सरकार द्वारा अपनी खेती को समय पर पानी देने के लिए तालाब या नहर खेत के एक साइड मे तालाब बनवाए जाएंगे ताकि समय पर सिंचाई कर अपनी फसल को अच्छा उगा सके। जिससे किसानो की आय मे भी वृद्धि होगी अच्छी फसल होने पर उन्हें सही दाम मिलेंगे। नहर और तालाब बनने से आसानी से जल की पूर्ति भी होगी।अगर आप मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

MP Balram Talab Yojana

इस योजना के माध्यम से किसानो तालाब या नहर बनवाने के लिए अनुदान दिया जाएगा और साथ ही कृषि यंत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। किसानो को कम बारिश या ज़्यादा ग्रीष्म मे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इससे उनकी फसल सूख जाती है। मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के तहत खेत के एक कोने मे तालाब बनवाया जाएगा जिसमे वर्षा का जल एकत्र होगा ताकि वह सूखे मे काम दे सके। सामान्य वर्ग के किसानो के लिए 40 %अनुदान दिया जाएगा जिसकी कीमत 80 हज़ार रु तक होगी और श्रेणी किसान के लिए 75 %अनुदान प्रदान होगा। बाकि का खर्च किसान द्वारा खुद वहन किया जाएगा और नहर या तालाब बनने से समय पर सिंचाई होगी। MP Balram Talab Yojana से किसान आत्मनिर्भर होंगे जिससे उनकी आय मे भी वृद्धि होगी जब उनकी फसल बढ़िया रहेगी ।           

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना का उदेश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसान को खेती के लिए समय पर पानी मिलना जिससे उनकी फसल अच्छी और समय पर तैयार हो सके। ज़्यादा गर्मी होने से और कम बारिश पड़ने पर खेतो की सिंचाई समय पर नहीं हो पाती जिससे उन्हें काफी समस्या झेलनी पड़ती है। MP Balram Talab Yojana के माध्यम से तालाब या नहर खेत मे एक साइड से बनवाया जाएगा जिससे बारिश का पानी उसमे एकत्र हो सके और गर्मी के समय सिंचाई हो जाए और पैदावार भी अच्छी हो। तालाब या नहर के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 75 %अनुदान दिया जाएगा ताकि खेती को सही मात्रा मे पानी मिल सके। जिससे किसानो की आय मे वृद्धि होगी और जल संरक्षण भी बढ़ेगा। मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के माध्यम से जल सिंचाई के लिए समय पर पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध होगा जिससे फसल की पैदावार भी अच्छी होगी।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

Key Highlight Of MP Balram Talab Yojana

योजना का नाम                                                    मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना
शुरू की गई                                                         MP सरकार द्वारा
लाभ                                                                      राज्य के किसानो को प्राप्त होगा  
उदेश्य                                                                   समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए तालाब या नहर का निर्माण करना                                                 
साल                                                                    2023
राज्य                                                                      मध्य प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया                                                       ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://farmer.mpdage.org/

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि

किसान श्रेणी                                               राशि
लघु और सीमांत किसान                            50 %राशि 80,000 रु  
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति      75 %अनुदान अधिकतम 1 लाख रु 
सामान्य श्रेणी                                          40 % यानि 80 हज़ार रु

Benefits Of MP Balram Talab Yojana (लाभ)

  • इस योजना का लाभ सभी किसानो को प्राप्त होगा।
  • तालाब और नहर के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
  • खेती के लिए सही समय पर सिंचाई के लिए पानी मिलेगा जिससे किसानो की फसल बर्बाद ना हो सके।
  • किसान के खेत मे तालाब या नहर का निर्माण किया जाएगा ताकि वह समय पर खेत को पानी दे पाए।
  • मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना से किसानो के खेत को आसानी से पानी मिलेगा।
  • सरकार द्वारा 75 %तक अनुदान राशि प्रदान की जाएगी और बाकि का किसान को खुद वहन करना होगा।
  • तालाब के निर्माण होने से जल स्तर मे भी कमी आएगी।
  • नहर को खेत के एक कोने मे बनाया जाएगा जिसमे बारिश का पानी एकत्र हो सकेगा और वह समय पर सिंचाई कर सकेंगे ।
  • सामान्य वर्ग के किसान के लिए 40 % यानि 80,000 रु अनुदान दिया जाएगा।
  • ग्रीष्म मे बारिश कम होने की वहज से खेतो मे अधिक नुकसान हो जाता इसलिए किसान तालाब मे पानी बचा कर समय पर सिंचाई करेंगे।
  • तालाब और नहर के साथ सिंचाई यंत्र भी किसानो को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • फसल का उत्पादन अच्छा होगा तो किसानो की आय मे भी वृद्धि होगी।
  • जिन्होंने अपने खेत मे ड्रिप या स्पिंकलर सेट लगवाया होगा उनके ही खेत मे तालाब का निर्माण किया जाएगा। 
  • तालाब और नहर मे जल एकत्र करने से गर्मी या कम बारिश होने से खेतो को समय पर पानी मिलेगा।
  • कुछ किसान ऐसे है जो आर्थिक स्थति ठीक ना होने के कारण अपनी खेत की सिंचाई भी नहीं कर पाते उनको सहायता प्राप्त होगी।
  • इस योजना के माध्यम से खेती करने वाले किसानो को पानी की कमी से बचाया जाएगा।
  • पानी की कमी के कारण फसल ख़राब हो जाति जिससे किसान को काफी समस्या देखनी पड़ती है।
  • खेत की सिंचाई के लिए पानी पूरी मात्रा मे मिलेगा जिससे उनकी स्थिति भी ठीक होगी और आय मे बढ़ोतरी भी। 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • खेती करने वाले किसान को इसके पात्र माना जाएगा।
  • किसान के पास अपनी खुद की भूमि होनी ज़रूरी है।
  • ड्रिप या स्पिंकलर सेट लगवाने वाले किसान के खेत मे ही तालाब या नहर का निर्माण किया जाएगा।
  • लीज पर ज़मीन लेकर खेती करने वाले नागरिक को इसके पात्र नहीं माना जा सकेगा।

Important Document For MP Balram Talab Yojana

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • ज़मीन से संबंधित दस्तावेज
  • पहचान पत्र

लाड़ली बहना योजना 

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?

  • अगर आप आवेदन करना चाहते है सवर्प्रथम आपको MP Balram Talab Yojana की

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

img-1
  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • उसमे आपको अनुदान हेतु आवेदन करे के सेक्शन मे Through Bio Metric मे जाना है वह पर आपको आवेदन फॉर्म दिखेगा।
  • फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी जैसे-नाम, जिला, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, लिंग, वर्ग और कृषि यंत्र आदि भरना है।
  • फिर आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिक करना।
  • उसके बाद अन्य जानकारी जैसे-डीडी नंबर, बैंक का नाम, जाति प्रमाण पत्र, डीडी दिनांक और खसरा पत्र को अपलोड करना पड़ेगा।
  • उसमे डिवाइस टाइप मे से ऑप्शन सेलेक्ट करके Capture Finger पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका आवेदन पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा। 

FAQ’s

Que : किस राज्य के किसानो को इसका लाभ मिलेगा?

Ans : मध्य प्रदेश के। 

Que : MP Balram Talab Yojana का उदेश्य क्या है ?

Ans : खेत की सिंचाई समय पर करने के तालाब या नहर के लिए अनुदान प्रदान करना।

Que : श्रेणी के किसान के लिए सरकार द्वारा कितना अनुदान प्रदान किया जाएगा ?

Ans : 75 % अनुदान।

Que : आवेदन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

Ans : आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, ज़मीन से संबंधित दस्तावेज, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर आदि।

Que : इसके लिए क्या पात्रता ज़रूरी है ?

Ans : किसान के पास अपनी खुद की भूमि होनी अनिवार्य है।

Follow Us

Leave a Comment