Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करे? आवेदन प्रक्रिया लाभ एवं पात्रता

Old Age / Vridha Pension KYC – सरकार द्वारा भारत के ज़रूरतमंद नागरिक को सहायता प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाए संचालित की जाती है। इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना है जिसका लाभ काफी लोग प्राप्त कर रहे है। काफी नागरिक ऐसे है जो मृत्यु होने के बाद भी पेंशन का लाभ ले रहे है इसलिए सरकार द्वारा KYC करना अनिवार्य कर दिया है ताकि जो लोग पात्र है उनको फ़ायदा मिले। वृद्धावस्था पेंशन 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग को प्राप्त होगी जिससे वह अपना जीवन सही ढंग से यापन करेंगे। Old Age /Vridha Pension KYC करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना ज़रूरी है तभी आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी जन सेवा केंद्र मे जाकर KYC कर सकते है। अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आपको आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना होगा।

Old Age / Vridha Pension KYC (ओल्ड ऐज / वृद्धा पेंशन KYC कैसे करे)

पेंशन KYC करवाना इसलिए ज़रूरी कर दिया है कुछ लोग ऐसे है जिनकी मृत्यु हो चुकी लेकिन उनको अभी तक पेंशन की राशि मिल रही है। कुछ लोग ऐसे जिनको लाभ मिलना चाहिए वह वांछित रह रहे है इसलिए Vridha Pension KYC को अत्यंत ज़रूरी कर दिया है।। अगर जो लोग KYC नहीं करवाते है उनकी पेंशन को रोक दिया जाएगा। ओल्ड ऐज / वृद्धा पेंशन KYC करने के लिए आप किसी जन सेवा केंद्र या फिर मोबाइल से कर सकते है। सरकार द्वारा अलग-अलग पेंशन के माध्यम से महिलाओं और बुजुर्गो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपना जीवन मे सुधार कर सके। अगर आप KYC अप्रैल से पहले नहीं करवाया तो आपकी पेंशन रोक दी जाएगी और KYC करने के लिए आपके वृद्धावस्था पेंशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य तभी आप नो योर कस्टमर कर (KYC) सकते है।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 

Detail of Old Age / Vridha Pension KYC Kaise Kre

आर्टिकल का नाम                                                                         ओल्ड ऐज / वृद्धा पेंशन KYC कैसे करे
लाभ                                                                                                 राज्य के नागरिक को मिलेगा
उदेश्य                                                                                               सही नागरिक को पेंशन का लाभ प्राप्त करवाना
पेंशन का नाम                                                                                     Vridha Pension      
राज्य                                                                                                 उत्तर प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइट                                 https://sspy-up.gov.in/HindiPages/

Objective of ओल्ड ऐज / वृद्धा पेंशन KYC कैसे करे 

इस योजना का मुख्य उदेश्य सभी व्यक्ति को योजना का लाभ पहुँचाना और पेंशन धारक को समय पर पेंशन देना। Old Age / Vridha Pension KYC करना इसलिए आवश्यक है ताकि सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उनको लाभ मिले। KYC करना ज़रूरी है तभी आपकी पेंशन आएगी राज्य मे कुछ लोग ऐसे है जिनकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन उन्हें अभी तक पेंशन की राशि मिल रही है। इससे सरकार पर भी अत्यंत बोझ पड़ रहा है इसी को देखते हुए सरकार ने KYC करवाना ज़रूरी कर दिया है। वृद्धा पेंशन KYC करने के आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य तभी आप किसी जन सेवा केंद्र या लैपटॉप से घर बैठे ही कर सकते है। केवाईसी के सत्यापन के बाद आपको राशि प्रदान होगी यह सीधे बैंक मे भेजी जाएगी और पात्र व्यक्ति को फ़ायदा मिलेगा।  

 यूपी पत्रकार पेंशन योजना

Benefits of Vridha Pension KYC Kaise Kre

  • केवाईसी करवाकर वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना।
  • सभी नागरिक को आर्थिक सहायता प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
  • कुछ लोग ऐसे है जिनकी मृत्यु हो गई लेकिन उन्हें अभी भी राशि प्रदान हो रही है इसको भी रोका जाएगा।
  • KYC सत्यापन के बाद राशि सीधे बैंक खाते मे भेजी जा सकेगी।
  • 60 वर्ष अधिक आयु वाले व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा।
  • वृद्ध पेंशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर होना ज़रूरी है तभी केवाईसी हो पाएगी।
  • राशि प्रदान करके सभी बुजुर्ग नागरिक अपना जीवन सही ढंग से यापन करेंगे।
  • इसका लाभ लेने के लिए जन सेवा केंद्र जाकर या लैपटॉप, मोबाइल KYC कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ उन नागरिक को मिलेगा जो गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है या उनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है।

Eligibility for वृद्धा पेंशन KYC कैसे करे

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को पात्र माना जाएगा।
  • जिनकी वार्षिक आय कम उनको लाभ मिलेगा।
  • आवेदक किसी अन्य योजना का फ़ायदा नहीं ले रहा हो।
  • KYC के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या पेंशन नंबर होना ज़रूरी है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

Vridha Pension KYC के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी आएगा
  • पेंशन का रजिस्ट्रेशन
  • पास पोर्ट साइज फोटो

वृद्धा पेंशन KYC कैसे करे ?

  • अगर आप Old Age Pension केवाईसी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • उसमे आपको पेंशन का नाम सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको वृद्धावस्था पेंशन लॉगिन पर क्लिक करना पड़ेगा और आप पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • उसमे आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर दर्ज करना और OTP प्राप्त करकर दर्ज करना।
  • फिर आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना।
  • आप अपने अकाउंट से लॉगिन हो जाएंगे और फिर आधार नंबर को डाल कर आपको प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • इस के बाद आपका KYC पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा।

Old Age / Vridha Pension KYC करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर जानने की प्रक्रिया

  • सवर्प्रथम आपको पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज ओपन होगा उसमे पेंशन आवेदन लॉगिन के लिंक कर क्लिक करना।
  • अगर आप पुराने पेंशन होल्डर है आपका रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी।
  • रजिस्टर्ड आईडी निकलने के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक्स मे रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त के विकल्प चुनना है।
  • लिंक पर क्लिक करने बाद एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इसमे आपको अपना अकाउंट नंबर डाल देना है।
  • फिर मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा उसको आप लिख लेंगे।
  • उस पेज पर आप लॉगिन के लिए क्लिक कर सकेंगे।

FAQ’s

Que : पेंशन प्रदान करने के लिए KYC करना क्यों ज़रूरी है ?

Ans : सही नागरिक को समय पर लाभ मिल सके।

Que : सरकार द्वारा किसको राशि प्रदान की जाएगी ?

Ans : गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग।

Que : इसका लाभ किस को मिलेगा ?

Ans : राज्य के सभी वृद्ध नागरिक को प्राप्त होगा।

Que : किस राज्य के व्यक्ति को फ़ायदा मिलेगा ?

Ans : उत्तर प्रदेश के बुजुर्गो।

Follow Us

Leave a Comment