झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना : 25 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी

सरकार द्वारा अपने देश को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह की योजनाए आरंभ की जाती है ताकि पर्यावरण हरा-भरा हो सके।आज के समय मे पेड़ो की कटाई ज़्यादा हो रही है और अधिक प्रदुषण की वजह से जो छोटे पेड़ सही से उग नहीं पा रहे है इसलिए लोगो ने पेड़ो को लगाना कम कर दिया है।झारखंड सरकार द्वारा Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana को शुरू किया गया है ताकि लोगो को पेड़ लगाने के प्रति जागरूकता हो सके। झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के माध्यम से एक पेड़ के लगाने पर 5 यूनिट की बिजली नागरिक को प्रदान की जाएगी।जिससे वह पेड़ लगाने के लिए प्रेरित होंगे और पर्यावरण भी स्वच्छ होगा क्योकि उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी।अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़िए।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana

इस योजना के माध्यम से शहरी नागरिक 5 पेड़ लगाकर 25 यूनिट तक की फ्री बिजली प्रदान कर सकते है क्योकि उन्हें प्रति पेड़ 5 यूनिट प्रदान होंगे।झारखंडमे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के तहत लाइट पर जब छूट मिलेगी तो अधिक से अधिक लोग अपने घर के आस-पास ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगा सकेंगे।जिससे हमारा वातावरण भी सुरक्षित और स्वच्छ हो पाएगा।जब शहरों मे काफी पेड़ लग जाएंगे तो हमारा शहर भी गांव की तरह हरा भरा होगा।Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के अंतर्गत पेड़ो की गोलाई 20 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए क्योकि वन विभाग द्वारा इसको नाप बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी।इस योजना के तहत आप फलदार या छायादार पेड़ लगा सकते है जिससे शहर हरा भरा होगा।वन विभाग द्वारा पेड़ो की संख्या के हिसाब से छूट प्रदान की जा सकेगी और लोगो की पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। 

झारखंड अबुआ आवास योजना

Detail of झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना

योजना का नाम                                                         Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana
शुरू की गई                                                             झारखंड सरकार द्वारा
लाभ                                                                        शहर मे रहने वाले नागरिक को प्राप्त होगा
उदेश्य                                                                     ग्रामीण इलाके की तरह शहर को हरा-भरा करना और पर्यावरण को शुद्ध करना
साल                                                                      2024
राज्य                                                                      झारखंड
आवेदन प्रक्रिया                                                       ऑफलाइन

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य नागरिको को सहायता प्रदान करना ताकि उनके जीवन मे सुधार आ सके।इस योजना के माध्यम से राज्य मे फ्री बिजली प्रदान की जाएगी और यह प्रति एक पेड़ के हिसाब से प्राप्त होगी।झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के तहत 5 पेड़ लगाने पर 25 यूनिट मुफ्त मिलेंगे जिससे बिजली के बिल भी कम होगा।वन विभाग द्वारा पहले पेड़ो की मॉनिटरिंग की जाएगी और फिर लंबाई चौड़ाई मापने के बाद लाभ मिल सकेगा।Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के तहत पेड़ की गोलाई 20 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है।पेड़ो को शहरी इलाके मे लगाया जाएगा ताकि वह ग्रामीण की तरह हरे-भरे हो सके।इस योजना के अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा लोग पेड़ लगाने के लिए प्रेरित होंगे और यह पेड़ खाली रेतीली जगह पर लगाई जाएंगे।फलदार और छायादार पेड़ ही लगा सकेंगे।  

 सुकन्या समृद्धि योजना 

झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के Benefits

  • इस योजना का लाभ झारखंड के नागरिक को प्राप्त होगा क्योकि उनको फ्री बिजली प्रदान हो सकेगी।
  • शहर मे ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाने पर पर्यावरण भी शुद्ध होगा।
  • पेड़ो की मॉनिटरिंग वन विभाग के द्वारा की जाएगी।
  • योजना के तहत अधिक पेड़ लगाने से शहर भी गांव की तरह हरा भरा बन पाएगा।
  • प्रति पेड़ लगाने पर 5 यूनिट प्रदान किए जाएंगे और 5 पेड़ पर 25 यूनिट मुफ्त मिलेंगे।
  • वृक्ष की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वन विभाग द्वारा लंबाई चौड़ाई सभी मापी जाएगी तभी इसका फ़ायदा मिलेगा।
  • सरकार द्वारा पेड़ के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान होगी और लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित होंगे।
  • शहर मे खाली जगह पर पेड़ लगाई जाएंगे और वह फलदार या छायादार वृक्ष होने चाहिए।
  • बिजली विभाग और वन विभाग द्वारा दोने मिलकर इसका लाभ प्राप्त करवाएंगे।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह योजना काफी लाभ दायक होगी।
  • लोग पेड़ लगाने को ज़रूरी समझेंगे और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
  • इसका लाभ ऑक्सीजन देने वाले पेड़ो को ही मिलेगा।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए तभी इसके पात्र होंगे।
  • शहर मे ही वृक्ष लगाकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मेरा युवा भारत योजना

झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के तहत Required Document

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली बिल

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय मे जाना पड़ेगा।
  • यह से आपको पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म लेना होगा।
  • उस फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान से भरनी पड़ेगी।
  • फिर आपको सारे दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • बाद मे वह आवेदन फॉर्म आपको नगर निकाय कार्यालय मे जाकर जमा करना है।
  • इसके बाद लगाई गई पेड़ की लंबाई चौड़ाई नापी जाएगी फिर उसके बाद आपको बिजली यूनिट का फ़ायदा मिल सकेगा।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।

FAQ’s

Que : झारखंड मे पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : गांव की तरह शहर का वातावरण भी स्वच्छ और हरा-भरा बनाना।

Que : एक पेड़ लगाने पर कितनी बिजली यूनिट की छूट प्रदान की जाएगी ?

Ans : 5 यूनिट प्रति पेड़।

Que : चारो और पेड़ की गोलाई कितने सेंटीमीटर होनी चाहिए ?

Ans : 20 सेंटीमीटर।

Que : इसका लाभ किस राज्य के नागरिक को मिलेगा ?

Ans : राज्य झारखंड।

Que : शहर मे पेड़ो का काम किस निकाय को सोपा जाएगा ?

Ans : नगर निकाय और वन विभाग।

Follow Us

Leave a Comment