राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 : Diggi Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन लाभ व पात्रता

राजस्थान सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने  लिए नई -नई योजनाओं की शुरुआत की है।  ऐसे  किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने खेतों मे समय पर सिचाई नहीं कर पाते इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा किसान डिग्गी अनुदान योजना शुरू की गई है। जो किसानो को सिचाई करने के लिए सरकार द्वारा मदद प्रदान की जाएगी ताकि किसानों की स्थिति मे सुधर आ सके। तो आप Rajasthan Diggi Anudan Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िए। 

Rajasthan Diggi Anudan Yojana

भारत मे कई ऐसे राज्य है जिसके कारण किसानों को अपने फसलों की सिचाई करने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए किसान डिग्गी अनुदान योजना के द्वारा किसानों के खेत के निर्माण के लिए सरकार 75 से 80 %अनुदान करेगी। डिग्गी दो प्रकार की होती कच्ची और पक्की कच्ची डिग्गी प्लास्टिक से कवर होती है और पक्की डिग्गी सीमेंट, ईट से कवर होती है।

राजस्थान मे कई ऐसे जिले है जहाँ किसान नहर के पानी की मदद से खेती करते है लेकिन नहर के पानी के कम होने की वजह से कृषि  भूमि पर सिचाई सही से नहीं हो पातीऔर  इसलिए  वजह  ज़मीन बंजर रह जाती है। इसलिए Rajasthan  Diggi  Anudan  Yojana  के तहत राशि प्रदान करके सिचाई के लिए पानी का खर्च बचाया जा सकेगा और बंजर ज़मीन खेती करने के लिए लायक बन जाएगी।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना 

Detail of राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना

योजना का नाम                   राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना  
शुरू की गई                       राजस्थान सरकार द्वारा  
लाभार्थी                             राज्य के किसान
उदेश्य                               खेतों की सिचाई को बढ़ाना
अनुदान                              75 से 80 %तक  
राज्य                                  राजस्थान
साल                                   2023
आवेदन प्रक्रिया                    ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Diggi Anudan Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को डिग्गी बनवा कर लाभ प्राप्त करना है। राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के तहत सरकार डिग्गी मे लगी लागत का 75 %अनुदान यानि 3 लाख रूपये प्रदान करेगी । Rajasthan Diggi Anudan  Yojana  के माध्यम से किसान अपने खेत मे डिग्गी बनाकर पानी को इकठ्ठा करके फुवारे की सहायता से ज़्यादा से ज़्यादा सिचाई कर सकेंगे। क्योकि राजस्थान मे कई ऐसे जिले है जहाँ किसान नहर के पानी से सही मात्रा मे सिचाई नहीं कर पाते और ज़मीन बंजर रह जाती है। इसलिए राजस्थान सरकार ने किसान डिग्गी अनुदान योजना शुरू की है ताकि अधिक से अधिक किसान की सहायता प्रदान हो सके।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लाभ और विशेषताएं

  • *इस योजना के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा किसान अपने खेत मे डिग्गी बना कर लाभ प्राप्त कर सकते हैऔर पानी को एकत्र करके इस्तेमाल कर सकते है।
  • *Rajasthan Diggi Anudan Yojana के तहत किसानों को डिग्गी बना कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।
  • *इस योजना के माध्यम से मिलने वाला अनुदान राशि 75 से 80 %तक यानि 3 लाख रूपये होगी।
  • *राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना से मिलने वाली राशि 45 दिन के अंदर आवेदक किसानों के बैंक कहते मे भेज दी जाएगी।
  • *जिन किसानों के पास 5 हेक्टेयर से अधिक ज़मीन है वो किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है और किसानों को खेती करने मे किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • *किसान डिग्गी योजना का लाभ प्राप्त करके किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Rajasthan Diggi Anudan Yojana के लिए पात्रता

  • *इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • *राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के अंतर्गत केवल राज्य के किसान ही आवेदन कर  सकते है।
  • * Rajasthan Diggi Anudan Yojana  के तहत आवेदन करने वाले किसान के पास अपनी कृषि भूमि होना अनिवार्य है।
  • *आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है।
  • *वो किसान जो पहले से किसी भी डिग्गी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है ऐसे किसान डिग्गी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लिए आवेदक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ज़मीन की फर्द खतौनी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 

Rajasthan Diggi Anudan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • *अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rajasthan Diggi Anudan Yojana
  • *वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • *होम पेज पर आपको किसान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *इसके बाद आपको सेवाए कृषि विभाग के सेक्शन मे डिग्गी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan Diggi Anudan Yojana
  • *जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही डिग्गी योजना की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • *अब आपको आवेदन के लिए यह क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
img-3
  • *इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • *अब आपको आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ ही ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • *अंत मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और 45 दिन के अंदर ही आपके बैंक खाते मे राशि भेज दी जाएगी।

FAQ’s

Que :राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना से कितनी राशि प्रदान की जाएगी ?

Ans :राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के अंतर्गत किसान को खेती करने के लिए 3 लाख रूपये तक की राशि  प्रदान की जाएगी |

Que :राजस्थान डिग्गी योजना के लिए कितनी कृषि भूमि होनी चाहिए ?

Ans :योजना के तहत अनुदान के लिए 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना अनिवार्य है।

Follow Us

Leave a Comment