सामुदायिक फेंसिंग योजना 2024 : आवेदन फॉर्म,पात्रता और लाभ

दोस्तों नमस्कार जैसे कि आप सब जानते है सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाए संचालित की जाती है। इसी तरह सामुदायिक फेंसिंग योजना को शुरू किया गया ताकि किसानो खेती के प्रति प्रोत्साहित हो। किसानो को अन्नदाता कहा जाता है और वह बहुत मेहनत करके फसल उगते है। लघु और सीमांत किसानो की फसल को आवारा और जंगली जानवर नष्ट कर देते है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। Samudayik Fencing Yojana के माध्यम से खेती के प्रति हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार द्वारा फेंसिंग के लिए सहायता दी जाएगी ताकि फसल बर्बाद न हो सके। अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी जैसे-उदेश्य, लाभ, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज आदि जानना चाहते है तो आपको आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Samudayik Fencing Yojana

इस योजना के माध्यम किसान अपनी फसल को नष्ट होने से रोक सकेंगे क्योकि उन्हें फेंसिंग के लिए 50 %अनुदान दिया जाएगा और बाकि का बचा हुआ किसान को खुद देना होगा। सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत प्रति हेक्टर 1,08,970 रु निर्धारित किए गई है जिसके लिए 50 %सरकार द्वारा दिया जाएगा और 50 %किसान को खुद लगाना होगा। जिनके पास 0.5 हेक्टेयर से 2.0 भूमि है उनको फ़ायदा मिलेगा।  Samudayik Fencing Yojana के तहत फसल समय पर अच्छी तैयार होगी और जिससे आय मे वृद्धि होगी। खेतों के चारो तरफ फेंसिंग लगा कर आवारा पशु से फसल को बचाया जा सकेगा और किसान भी मजबूत होंगे। फेंसिंग पोल (1.6 मी) 180 नग एवं चैनलिंक (4 *410 गेज हाइट 5 फ़ीट) 1000 कि ग्राम फेंसिंग बनाने के लिए आने वाली सामग्री शामिल होगी जिससे गरीब किसानो की स्थिति बेहतर होगी। 

राजीव गाँधी किसान न्याय योजना

सामुदायिक फेंसिंग योजना का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानो को 50 % अनुदान प्रदान करना ताकि वह अपनी फसल को बचा सके। किसान को अपनी फसल उगाने मे बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन आवारा पशु के द्वारा उसको ख़राब कर दिया जाता है। इसलिए सरकार द्वारा सामुदायिक फेंसिंग योजना के माध्यम से किसानो की मदद की जाएगी जिससे उनकी फसल बर्बाद ना हो सके और समय पर तैयार हो। गरीब किसानो की फसल समय पर तैयार होगी और उनकी फसल का सही दाम मिलेगा। Samudayik Fencing Yojana के तहत किसानो को फसलों के नष्ट होने से परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योकि खेत के चारो तरफ फेंसिंग के लिए 50 % सहायता दी जाएगी और बाकि 50 % खुद लगाना होगा ताकि आवारा पशु से फसल बच सके। इस योजना के माध्यम से पशु खेत से दूर रहेंगे जिससे किसानो की स्थिति भी बेहतर होगी। 

Detail of Samudayik Fencing Yojana

योजना का नाम                                                   सामुदायिक फेंसिंग योजना
शुरू की गई                                                         छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभ                                                                   राज्य के किसानो को प्राप्त होगा
उदेश्य                                                                 फेंसिंग के लिए सहायता राशि प्रदान करना
राज्य                                                                   छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रिया                                                  ऑनलाइन / ऑफलाइन

Benefits of सामुदायिक फेंसिंग योजना

  • इस योजना के माध्यम से किसानो को काफी लाभ मिल सकेगा।
  • फेंसिंग के लिए 50 %अनुदान राशि किसानो को सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और 50 % किसान को खुद लगाना होगा।
  • जिनके पास 0.5 हेक्टेयर से 2.0 हेक्टेयर तक भूमि है उनको फ़ायदा मिलेगा।
  • किसान के Samudayik Fencing Yojana के लिए खुद की भूमि होनी चाहिए।
  • आवारा पशु फसल को बर्बाद कर देते है किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ता इसलिए उनको मदद मिलेगी।
  • फसल पशु से सुरक्षित होगी तो किसानो की आय मे भी वृद्धि हो सकेगी।
  • पैदावार मे सुधार आएगा तो किसानो की स्थिति मे भी सुधार होगा।
  • इस योजना के तहत फेंसिंग के लिए निर्धारित राशि 1,08,970 रु रखी गई है।
  • लघु और सीमांत किसान को फेंसिंग के लिए 50% सब्सिडी फेंसिंग के लिए प्रदान की जाएगी।
  • आवारा पशु से फसल को बचने के लिए इस योजना को शुरू किया गया।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानो को इसका लाभ मिल सकेगा।
  • खेती करने वाले किसान जो ज़्यादा फसल उगाते है उनको सुरक्षा प्रदान होगी।
  • फसलों को आवारा पशु से बचने के लिए फेंसिंग का लाभ होगा।
  • किसानो को फसल के नष्ट होने से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • खेत मे खड़ी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे जब उनकी फसल सुरक्षित होगी। 

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना

Samudayik Fencing Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • लघु और सीमांत किसान को इसका फ़ायदा मिलेगा।
  • जिनके पास 0.5 हेक्टेयर से 2.0 हेक्टेयर तक भूमि है उनको पात्र माना जाएगा।
  • किसान की आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • तारा बंदी के खर्च की रसीद होना ज़रूरी है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानो को फ़ायदा होगा।
  • आवारा पशु से किसान सुरक्षित होंगे और उनकी फसल भी अच्छी हो पाएगी।
  • जिनके पास कृषि भूमि है उनको पात्र माना जाएगा।

Required Document for सामुदायिक फेंसिंग योजना

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ज़मीन से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

Samudayik Fencing Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि सरकार द्वारा अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं हुई। सरकार द्वारा जैसे ही कोई आवेदन प्रक्रिया बताई जाएगी तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे। अधिक जानकारी के लिए आपको हमारे लेख से जुड़े रहना होगा।

FAQ’s

Que : योजना का लाभ प्राप्त करने के कितनी भूमि होनी ज़रूरी है ?

Ans : 0.5 से 2.0 हेक्टेयर।

Que : किसान की कितनी आयु होनी चाहिए ?

Ans : 18 से 60 वर्ष।

Que : सरकार द्वारा फेनसिंग के कितनी सहायता प्रदान की जाएगी ?

Ans : 50 % अनुदान।

Que : सामुदायिक फेंसिंग योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : किसान की फसल को आवारा पशु से बचाना ताकि उनकी स्थिति मे सुधार आ सके।

Que : प्रति हेक्टर कितने रु की लागत फेंसिंग के लिए निर्धारित की गई ?

Ans : 1,08,970 रु।

Follow Us

Leave a Comment