छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना 2024 : आवेदन फॉर्म, Charan Paduka Yojana

दोस्तों नमस्कार जैसे कि आप जानते है भाजपा सरकार द्वारा Charan Paduka Yojana को शुरू किया है अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो इसको बंद कर दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से महिलाओ और पुरुषो को ज़रूरी सामग्री दी जाएगी। जिसके लिए अलग-अलग पैसे निर्धारत किए गई है और यह सीधे लाभार्थी के बैंक मे भेजे जाएंगे। छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना के तहत गरीब लोगो को मदद होगी क्योकि उनके पास सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं होते इसलिए उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जंगल के काम करना के लिए नागरिक को जूते, चप्पल प्रदान किए जाएंगे ताकि वह आसानी अपना काम कर सके। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लोग इस्तेमाल की चीज़े नहीं खरीद पाते। अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो आपको आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना होगा। 

Charan Paduka Yojana

सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से तेंदूपत्ता का काम लोगों को निःशुल्क सामान वितरित किया जाएगा। सामान के लिए अलग-अलग पैसे निर्धारित किए गई है जो सीधे बैंक खाते मे DBT के माध्यम से भेजे जाएंगे। छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना के तहत जूते, चप्पल, पानी की कुप्पी, साड़ी और छाता उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे वह आसनी से अपना जंगल का काम कर सके और उन्हें सहायता मिल जाए। Charan Paduka Yojana के तहत तेंदूपत्ता परिवार जो जंगल मे पत्ते तोड़ते है उन्हें बारिश मे काफी परेशानी देखनी पड़ती है इसलिए उन्हें छाता प्रदान होगा ताकि वह आसनी से काम कर सके। पुरुषो के लिए 291 रु जूतों के लिए, 195 रु महिला को चप्पल खरीदने के लिए और 200 रु छाता के प्रदान होंगे। भाजपा सरकार बनती है तो 4500 रु तेंदूपत्ता संग्राहक को बोनस के रूप मे प्रदान होंगे।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 

Objective of Charan Paduka Yojana

इस योजना का मुख्य उदेश्य जंगल मे काम करने वाले तेंदूपत्ता संग्रह की समस्या को दूर करना और उनके परिवार को ज़रूरत की सामग्री प्रदान करना। चरण पादुका योजना के तहत जंगल मे रहने और पत्ते तोड़ने वाले लोगों को बारिश के मौसम मे काफी समस्या देखनी रहती है उनके कीड़े मकोड़े काटने का डर रहता है। इसलिए उन्हें 291 रु जूते, चप्पल प्रदान किए जाएंगे ताकि लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान हो सके। Charan Paduka Yojana को आरंभ तक ही किया जाएगा जब भारतीय जनता पार्टी जीत जाती है अन्यथा कांग्रेस के जितने पर इसको बंद कर दिया जाएगा। सभी बहन और भाई जो तेंदूपत्ता का काम करते है योजना से काफी खुश होंगे क्योकि उन्हें निःशुल्क मे पानी की कुप्पी और चप्पल प्रदान होंगे। सामग्री खरीदने के लिए राशि बैंक मे भेजी जाएगी और लोगों को किसी भी मौसम मे समस्या नहीं देखनी पड़ेगी।

चरण पादुका योजना Key Highlight

योजना का नाम                                                   Charan Paduka Yojana
शुरू की गई                                                          राज्य सरकार द्वारा
लाभ                                                                    राज्य के पुरुष और महिलाओ जो तेंदूपत्ता संग्राहक है उनको मिलेगा
उदेश्य                                                                     तेंदूपत्ता संग्राहक की समस्याओ को दूर करना उन्हें सामग्री प्रदान करना  
राज्य                                                                       छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रिया                                                          ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट                                                जल्द ही लांच होगी          

चरण पादुका योजना के तहत मिलने वाली महत्वपूर्व सामग्री

छाता                                                         200 रु  
साड़ी                                                         अभी नहीं पता     
महिला के जूते                                            195 रु
पुरुष के चप्पल                                          291 रु
पानी की कुप्पी                                            मालूम नहीं हुई

Charan Paduka Yojana के लाभ (Benefits)

  • इस योजना का लाभ तंदु पत्ता तोड़ने वाले पुरुष और महिलाओ को प्राप्त होगा।
  • जो लोग बहुत गरीब होते वह अपनी ज़रूरत को पूरा नहीं कर पाते इसलिए उन्हें सहायता दी जाएगी।
  • यह सामग्री साल मे एक बार प्रदान तेंदूपत्ता परिवार को प्रदना होगी।
  • चरण पादुका योजना के माध्यम से महिला को 195 रु चप्पल के, 200 रु छाते के और 291 रु पुरुष के चप्पल के दिए जाएंगे।
  • यह सहायता राशि डायरेक्ट बैंक खाते मे भेजी जा सकेगी।
  • जो लोग जंगल मे तेंदूपत्ता संग्रह करने जाते है उनकी समस्या को कम करना है।
  • जंगल मे कीड़े मकोड़े का सामना उन लोगों करना पड़ता है और बारिश मे भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है उनको इसका लाभ मिलेगा।
  • जो लोग काम करते है उन्हें ही सामग्री प्रदान की जाएगी।
  • तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लोग बहुत गरीब होते है जो अपनी ज़रूरत की चीज़े तक नहीं खरीद पाते उनको इसका फ़ायदा प्राप्त होगा।
  • *जो ज़रूरत की सामग्री है वो उनको प्रदान की जाएगी ताकि वह उसे इस्तेमाल कर सके।

अगर भाजपा सरकार बनती तो इसका लाभ मिल सकेगा।

  • महिलाओ को साड़ी, छाता और चप्पल के लिए राशि मिलेगी और पुरुषो को पानी की बोतल जूते खरीदने के लिए राशि प्राप्त होगी।
  • तेंदूपत्ता संग्राहक को 4500 रु तक का बोनस भी प्रदान होगा

छत्तीसगढ़ मे गृह लक्ष्मी योजना

चरण पादुका योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक को पात्र माना जाएगा।
  • तेंदूपत्ता का काम करने वालो को ही इसका लाभ मिलेगा।
  • सभी जाति के लोगों को इसके पात्र होंगे।
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है।
  • जंगल मे रहने वाले तेंदूपत्ता संग्राहक को इसका लाभ मिल सकेगा।

Charan Paduka Yojana के तहत ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना 

चरण पादुका योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि सरकार द्वारा नहीं कोई आधिकारिक वेबसाइट बताई गई है। Charan Paduka Yojana के लिए न ही कोई आवेदन प्रक्रिया जारी हुई है केवल घोषणा की गई है। जैसे ही योजना से जुड़ी कोई भी अपडेट आएगी तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे। अधिक जानकारी के लिए आप लेख जुड़े रहिये।

FAQ’s

Que : इस योजना का किस को प्राप्त होगा ?

Ans : तेंदूपत्ता संग्रह वाले लोगों को।

Que : किस राज्य मे योजना को आरंभ किया गया ?

Ans : छत्तीसगढ़ मे।

Que : Charan Paduka Yojana का उदेश्य क्या है ?

Ans : पत्ते तोड़ने वाले लोगों की समस्याओ को दूर करना और उन्हें सामग्री प्रदान करना।

Que : क्या-क्या सामग्री योजना के तहत प्रदान होगी ?

Ans : साड़ी, चप्पल, छाता और पानी की बोतल।

Que : महिला को चप्पल के लिए कितनी राशि मिलेगी ?

Ans : 195 रु।

Follow Us

Leave a Comment