मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 : आवेदन कैसे करें, लाभ पात्रता दिशा निर्देश, ₹50000 की सहायता

जैसा आप सब लोग जानते है सरकार द्वारा लड़कियों मे हो रहे भेद-भाव को कम करने के लिए और उनका भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नई योजनाए संचालित की जाती है। राजस्थान सरकार ने Mukhymantri Rajshri Yojana को शुरू किया ताकि कन्याओ को आर्थिक सहायता व्यतीत हो सके। इस योजना के माध्यम से बालिका के जन्म से लेकर उनको 12 वी कक्षा की पढ़ाई पूरी होने तक मदद प्रदान करना। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना और भ्रूण हत्या को रोकना है। कन्याओं को धरती पर बोझ समझा जाता उनको मार दिया जाता है लोगो की इसी सकारात्मक सोच को बदलने के लिए योजना शुरू की गई। अगर आप योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल ध्यान से आपको पूरा पढ़ना होगा।

Mukhymantri Rajshri Yojana

इस योजना के माध्यम से लड़कियों को शिक्षित करना और लोगो की सोच को बेटियों के प्रति बदलना है उन्हें जन्म के लिए प्रोत्साहित करना। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत सरकार द्वारा जन्म से लेकर 12 वी तक 50,000 रु तक की सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि 6 किश्त मे कन्याओं को प्रदान की जाएगी जिससे वह शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित होंगी। Mukhymantri Rajshri Yojana के अंतर्गत बेटियों के जन्म लेने पर माता-पिता को 2,500 रु राशि दी जाएगी, जब लड़की की आयु 1 वर्ष की होगी तो 2,500 रु उसके नाम से दिए जाएंगे, पहली कक्षा मे एडमिशन लेने के लिए 4,000 रु राशि मिलेगी और इसी तरह 12 कक्षा पूरी होने तक 50,000 की मदद 6 किस्तों मे मिल सकेगी। आर्थिक सहायता मिलने की वजह से राज्य के नागरिक अपनी बेटियों को पढ़ा सकेंगे जिससे वह आत्मनिर्भर बन पाएंगी।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना Overview

योजना का नाम                                                                           Mukhymantri Rajshri Yojana
शुरू की गई                                                                              राजस्थान सरकार द्वारा
लाभ                                                                                           राज्य मे जन्म लेने वाली बेटियों को प्राप्त होगा
उदेश्य                                                                                     लोगों की सोच को कन्याओं के प्रति बदलना और उनके जन्म को प्रोत्साहित करना
राज्य                                                                                         राजस्थान
सहायता राशि                                                                             50,000 रु
आवेदन प्रक्रिया                                                                          ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://wcd.rajasthan.gov.in/

Mukhymantri Rajshri Yojana का उदेश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उदेश्य बेटियों के प्रति सोच को बदलना और उन्हें शिक्षित करना है। हमारे देश मे लड़कियों को बोझ समझा जाता है इसलिए उनको या तो मार दिया जाता है या उनको पढ़ाया भी नहीं जाता। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से कन्याओं के जन्म को प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करवाना है। सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनकी 12 वी कक्षा की पढ़ाई पूरी होने तक उनको 6 किश्त मे राशि प्रदान की जाएगी। Mukhymantri Rajshri Yojana के तहत लड़कियों के प्रति स्वास्थ मे होने वाले भेद-भाव को रोका जा सके और वह अपने पैरों पर खड़ी हो पाए। समाज के सभी लोग कन्याओं के प्रति सोच एक सामान रख सकेंगे तो उनका भरण-पोषण भी सही ढंग से कर पाएंगे। योजना के अंतर्गत कन्याओं और लड़को एक सामान देखा जाएगा जिससे सब लोग सकारात्मक सोच रख सके।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 

सहायता राशि की किश्त

जन्म होने पर                                            2,500 रु
1 साल की उम्र पूरी होने पर                           2,500 रु
पहली कक्षा मे एडमिशन लेने पर                  4,000 रु
6 कक्षा मे प्रवेश करने पर                            5,000 रु
प्रवेश करने पर दसवीं मे                               11,000 रु
12 वी कक्षा जब पास कर ले                          25,000 रु

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य मे जन्म लेनी वाली बेटियों को प्राप्त होगा।
  • कन्याओं के जन्म से लेकर ही 12 कक्षा पास होने तक उनको 6 क़िस्त मे सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • 12 कक्षा पास करने पर 25,000 रु राशि बालिकाओ को मिलेगी।
  • 11,000 रु दसवीं मे प्रवेश करने पर प्रदान किए जाएंगे।
  • 6 वी कक्षा मे 5,000 रु राशि लड़कियों दी जा सकेगी।
  • 4,000 रु की राशि पहली कक्षा मे दी जाएगी।
  • जब बालिका की आयु एक वर्ष पूरी हो जाएगी तो 2,500 रु राशि मिलेगी।
  • Mukhymantri Rajshri Yojana के तहत कन्या के जन्म पर माता-पिता को 2,500 रु राशि दी जाएगी।
  • बालिकाओ के प्रति होने वाले अपराध को रोकना और उन्हें साथ ही शिक्षा ग्रहण करवाना।
  • लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच को बदलना ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।
  • योजना का माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करना और मृत्यु दर मे कमी करना।
  • 50,000 रु की धन राशि कन्याओं को प्रदान की जाएगी।
  • जब बालिकाओ के प्रति भेद-भाव कम होगा जिससे उनकी आय मे भी वृद्धि होगी।
  • लड़कियों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह पढ़ने के लिए प्रोत्साहित हो सके।

राजीव गाँधी करियर पोर्टल 

Mukhymantri Rajshri Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • बेटियों के जन्म लेने पर ही इसका लाभ मिल सकेगा।
  • कन्या को एक या दो क़िस्त मिल जाती है और उनकी मौत हो जाती है तो अगर फिर बेटी होती ही तो उसको पात्र माना जाएगा।
  • जन्म से लेकर 12 कक्षा तक लड़की को पात्र माना जाएगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • शिशु स्वस्थ्य कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड
  • स्कूल प्रवेश प्रमाण पत्र 

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना

Mukhymantri Rajshri Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • उसमे आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र मे आवेदन से जुड़ी जानकारी प्रदान करनी है।
  • फिर आपका संचालक द्वारा फॉर्म भरा जाएगा।
  • साथ मे सारे दस्तावेजों को भी अपलोड करना है और सबमिट करके एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा।
  • उस नंबर से आप आवेदन की स्थिति ट्रक कर पाएंगे।
  • इस तरह आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना से जुड़ी पात्रता की जानकारी जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • उसमे आपको योजनाओं की जानकारी के ऑप्शन मे क्लिक करना पड़ेगा।
  • फिर आपको वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का चयन करना है।
  • उसके बाद एलिजिबिलिटी स्कीम मे चीफ मिनिस्टर राजश्री योजना के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  • चयन करते ही आपके सामने पात्रता से संबंधित जानकारी ओपन होकर आएगी।

FAQ’s

Que : इस योजना के माध्यम से कितने रु की राशि प्रदान की जाएगी ?

Ans : सहायता राशि 50,000 रु।

Que : कितनी किश्त मे राशि प्रदान की जा सकेगी ?

Ans : 6 किश्त मे।

Que : Mukhymantri Rajshri Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है ?

Ans : बेटियों के प्रति लोगों की सोच को बदलना और उनके जन्म से लेकर 12 वी पास करने तक मदद प्रदान करना।

Que : किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा योजना को आरंभ किया गया ?

Ans : राजस्थान के।

Follow Us

Leave a Comment