राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना 2024 : आवेदन फॉर्म, लाभ और पात्रता

सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके मे रहने वाले नागरिको के लिए समय-समय पर योजनाए संचलित की जाती है ताकि उनकी उनकी आय मे वृद्धि हो सके और रोजगार का अवसर उत्पन हो। इसलिए सरकार के Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana को शुरू किया है जिससे लाखो परिवार को फ़ायदा हो सके। इस योजना के माध्यम से 1 लाख परिवारों को 2,000 करोड़ रु तक का लोन प्रदान किया जाएगा ताकि वह कोई भी कार्य जैसे खेती, पशुपालन, बुनाई, छपाई और रंगाई आदि कर सके जिससे बेरोजगारी दर मे भी कमी आएगी और उन्हें किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत उनको लोन प्रदान किया जाएगा जो युवा पिछले 5 साल ग्रामीण इलाके मे रह रहे है। अगर आप योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़िए।

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana

इस योजना के माध्यम से 100 करोड़ रु का ब्याज का अनुदान दिया जाएगा ताकि ग्रामीण इलाके मे रहने वाले नागरिक की आय मे वृद्वि हो और रोजगार का अवसर उत्पन हो सके। राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत 1 लाख परिवार को लोन की राशि प्रदान की जाएगी जिस पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। लोन राशि की सहायता से कृषि कार्य, बुनाई, पशु पालन और रंगाई आदि का कार्य कर सकते है जिससे आय मे भी वृद्धि होगी। बैंक की तरफ से 55 हज़ार 158, 36 हज़ार 741 ग्रामीण बैंको द्वारा, 5 हज़ार 949 सहकारी बैंको द्वारा और 2 लाख 152 स्माल फाइनेंस बैंक की तरफ से मुफ्त लोन प्रदान होगा ताकि सभी लोग कार्य कर सके। Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत 1 साल पूरा होने पर जो लोन बकाया राशि है वह आपको जमा करनी होगी फिर अगले साल के लिए रिन्यूअल करा लेना है। 

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 

Key Highlight ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना

योजना का नाम                                                       Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana
शुरू की गई                                                              राजस्थान सरकार द्वारा
लाभ                                                                              ग्रामीण इलाके मे रहने वाले नागरिक को प्राप्त होगा
उदेश्य                                                                       उद्योग कार्य के लिए लोन प्रदान करना और रोजगार को बढ़ाना
राज्य                                                                       राजस्थान
लोन की राशि                                                               25,000 से 2,00,000 तक
लाभार्थी परिवार                                                           1 लाख
आवेदन प्रक्रिया                                                           ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट                                                जल्द ही लांच होगी 

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य रोजगार को बढ़ाना और लोन की राशि प्रदान करना ताकि अधिक से अधिक नागरिक उद्योग का कार्य कर सके। ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के माध्यम से 1 लाख ग्रामीण इलाके मे रहने वाले परिवार को फ़ायदा होगा और उन्हें लोन का कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने और बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख रु तक का ऋण उद्योग कार्य जैसे-लघु उद्योग, पशु पालन, कृषि, छपाई, बुनाई और कताई आदि के लिए मुफ्त लोन प्रदन होगा ताकि अधिक से अधिक लोग काम कर सके। Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के अंतर्गत उन नागरिक को ऋण प्रदान होगा जो ग्रामीण इलाके मे पिछले 5 वर्ष से रह रहे है उनको सरकार द्वारा 100 करोड़ रु अनुदान लोन पर दिया जाएगा जिससे लोग आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना खुद का कार्य कर सकेंगे।

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाके मे रहने वाले परिवार को लाभ होगा।
  • ग्रामीण इलाके मे रहने वाले नागरिक को बिना ब्याज पर लोन प्रदान करवाया जाएगा।
  • ऋण राशि प्रदान लोगो के जीवन मे सुधार आएगा जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • जो पिछले 5 वर्ष से ग्रामीण इलाके मे रह रहे उन एक लाख परिवारों को इसका फ़ायदा मिलेगा।
  • 100 करोड़ रु का ब्याज पर अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • कोई भी फीस लोन लेने के नहीं प्रदान की जाएगी ये मुफ्त होगा।
  • 25,000 रु से 2,00,000 रु तक लोन की राशि नागरिक को प्रदान हो सकेगी।
  • Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत 2,000 करोड़ रु का ऋण 1 लाख परिवार को प्रदान किया जाएगा।
  • साल को पूरा होने पर जो लोन की राशि होगी वह जमा करने आपको रिन्यूअल करवाना होगा।
  • उद्योग कार्य जैसे-कृषि, खेती, कताई, छपाई और बुनाई आदि के लोन प्रदान करवाया जाएगा ताकि लोगो के लिए रोजगार का अवसर उत्पन हो सके।
  • स्माल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक और, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से आपको ऋण प्रदान होगा।
  • लोन की राशि प्रदान करके वह अपना खुद का रोजगार उत्पन कर सकेंगे जिससे उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • आवेदन के 15 दिन के बाद आपको बैंक लोन प्रदान होगा।
  • लोगो के जीवन मे सुधार करने के लिए इसको शुरू किया गया राशि प्रदान करने से बेरोजगारी दर मे भी कमी आएगी क्योकि उनके पास खुद का रोजगार हो सकेगा।

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • पिछले 5 साल से ग्रामीण इलाके मे रहने वाले नागरिक को ही पात्र माना जाएगा।
  • इसका लाभ किराएदार और बटाईदार आदि भी ले सकते है।
  • उद्योग कार्य, कताई, बुनाई और रंगाई आदि कार्य करने वालो को इसका लाभ मिलेगा।
  • लघु और सीमांत किसान जो बटाई पर काम करते है वह भी पात्र होंगे।
  • ग्रामीण इलाके का नागरिक होना ज़रूरी है।
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
  • सहकारी बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे अकाउंट होगा तभी पात्र होंगे।
  • कृषि कार्ड बैंक से जारी हुआ होना परिवार के पास होना चाहिए।
  • 10 सदस्यों के समूह को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • किराएदार, बटाईदार, लघु और सीमांत किसान  को भी इसके पात्र माना जा सकेगा।
  • लोन की राशि प्रदान करने के लिए उस जिले निवासी होना चाहिए जिसमे उसका बैंक अकाउंट है तभी ऋण प्राप्त होगा।
  • लाइसेंस धारी बैंक किसान कार्ड परिवार के पास होना अनिवार्य है।

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि सरकार द्वारा कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं हुई। ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत 1 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा। जैसे ही इसकी कोई वेबसाइट आएगी तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए आपको हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहना है तभी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे जानकारी मिलेगी।

FAQ’s

Que : सरकार द्वारा कितने लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा ?

Ans : 1 लाख।

Que : किस राज्य के लोगों को इसका फ़ायदा हो सकेगा ?

Ans : राजस्थान के नागरिक।

Que : ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : रोजगार को बढ़ाना और उद्योग कार्य के लिए राशि प्रदान करना।

Que : खेती और अन्य कार्य के लिए कितने करोड़ रु निर्धारित किए गई है ?

Ans : 2,000 करोड़ रु।

Que : ग्रामीण इलाके मे रहने वाला नागरिक कितने वर्ष से निवास कर रहा हो ?

Ans : पिछले 5 वर्ष रहने वाले युवा को पात्र माना जाएगा।

Que : लोन को प्रतिवर्ष रिन्यूअल करना पड़ेगा ?

Ans : साल पूरा होने पर बकाया राशि जमा करने रिन्यूअल कराना है।

Follow Us

Leave a Comment