Saur Krishi Aajeevika Yojana : बंजर भूमि पर सोलर लगवाकर लाखो कमाए

जैसे कि आप सब जानते है राजस्थान मे सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना राज्य मे 17 अक्टूबर को राजस्थान मंत्री द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों की बंजर भूमि को लीज पर लेकर आय को बढ़ाने/वृद्धि करने का मौका मिलेगा यानि  उस बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमाया जा सकेगा । Saur Krishi Aajeevika Yojana के लिए कुल लागत का 30% डेवलपर को दिया जाएगा और शुक्ल के तौर पर 5,900 रु विकासकर्ता को जमा करने होंगे। किसानों को सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए 1,180 रु का भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत सरकार जो भी ज़मीन लीज /किराय पर लेगी उस पर सरकार उस  पर ऊर्जा प्लांट लगवाएगी और उस अनुपयोगी ज़मीन पर सरकार द्वारा किराया दिया जाएगा।

अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो अधिक  जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक विस्तारपूर्ण पढ़िए।

Saur Krishi Aajeevika Yojana

इस योजना का माध्यम राज्य मे सोलर प्लांट लगवा कर किसानों की आय मे वृद्धि करना है। सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सरकार द्वारा ज़मीन को लीज पर लिया जाएगा और उस पर सौर संयंत्र लगवाया जाएगा। जिससे उनकी आय मे बढ़ोतरी होगी और सिंचाई करने के लिए बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी क्योकि सरकार द्वारा बंजर भूमि का लीज पर लिया  जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 7,217 किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत कराया गया है और 14 किसानों और 14 विकासकर्ताओं ने पोर्टल पर फीस जमा करवाई है ।  इस योजना के  तहत 34,621 लोगों द्वारा इस प्रवेश किया जाएगा। 

Saur Krishi Aajeevika Yojana के तहत कम से कम किसान की 1 हेक्टेयर ज़मीन किराए पर देने के लिए होनी चाहिए और स्टेशन से 5 किलोमीटर की दूरी रजिस्टर्ड बंजर ज़मीन होनी अनिवार्य है। जो किसान अपनी ज़मीन पर सोलर प्लांट लगवाना चाहते है तो इस वेबसाइट पर कंपनी भी मौजूद है तो सोलर प्लांट लगवाने वाली कंपनी भी किसानों से सीधे संपर्क कर सकती है। फिर वेरिफिकेशन के बाद सौर संयंत्र लगवा सकते है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान बनाया जाएगा।

स्फूर्ति योजना

Details of सौर कृषि आजीविका योजना

योजना का नाम                                           Saur Krishi Aajeevika Yojana
शुरू की गई                                              राजस्थान सरकार द्वारा
साल                                                           2023
लाभार्थी                                                    राज्य के किसान
उदेश्य                                                     बंजर भूमि को किराए पर देकर उपयोग मे लाना
राज्य                                                        राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया                                          ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.skayrajasthan.org.in/OuterHome/Index

सौर कृषि आजीविका योजना का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य भूमि मालिकों को सौर संयंत्र की स्थापना के लिए भूमि को लीज पर देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगवाकर बंजर भूमि को किराए पर देकर किसानों की आय मे वृद्धि करना है। सौर  कृषि  आजीविका  योजना के माध्यम से किसानों की भूमि सदुपयोग होगा और उन्हें अधिकतम पैसा कमाने का मौका मिलेगा। जो किसान Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत अपनी ज़मीन लीज पर देना  चाहते है तो आपको इसके विकसित पोर्टल पर जाकर देखना होगा।

जो राज्य के इच्छुक किसान है वह पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते है और इसी के साथ विकासकर्ता ने 753 पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। इस योजना के तहत उत्पादन होने वाली बिजली क्षेत्रों के लोगों को प्रदान की जाएगी और उनको दिन के समय मे भी बिजली प्राप्त होगी। राज्य के किसानों को 1,180 रु का भुगतान करना होगा और 5,900 का शुल्क विकासकर्ता द्वारा भरा जाएगा। इस योजना के माध्यम से किसानों की स्थिति मे सुधार आएगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगे।

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना

सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ एवं विशेषताए (Benefit & Speciality)

  • *सौर  कृषि  आजीविका  योजना को राजस्थान के मंत्री द्वारा शुरू किया है।
  • *इस योजना के तहत भूमि मालिक ,किसान ,किसानों का समूह और पंजीकृत सहकारी समिति आदि इस योजना से जुड़ सकते है।
  • *इस योजना लिए किसान के पास कम से कम 1 हेक्टेयर से अधिक ज़मीन लीज पर देने के लिए होनी चाहिए और ज़मीन स्टेशन के  5 किलोमीटर के दायरे मे  होनी अनिवार्य है तभी ज़मीन ली जाएगी। 
  • * Saur Krishi Aajeevika Yojana के माध्यम से किसानों को दिन मे भी बिजली प्राप्त होगी और उनकी बंजर जमीन का भी सदुपयोग होगा।
  • *इस योजना के तहत बिजली की स्थापना होगी , व्यवसाइक हानियों मे  भी कमी  होगी और  किसान अपनी ज़मीन मे सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
  • *इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए भी मदद प्रदान होगी और अनुपयोगी भूमि पर आसानी से किराया दिया जाएगा।
  • *राज्य मे सस्ती बिजली उपलब्ध होगी और वितरण हानि मे भी कमी आएगी ताकि किसानों को अच्छे से पैसा कमाने का मौका मिल सके।  
  • *कंपनी भी इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सोलर प्लांट लगवाने के लिए ज़मीन का सिलेक्शन कर सकेंगे।
  • *इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार 30 %सब्सिडी  देगी ताकि किसानों की इनकम मे बढ़ोतरी हो।
  •  *इस योजना के माध्यम से किसानों की स्थिति मे सुधर आएगा और वह मजबूत बन सकेंगे।
  • *बंजर ज़मीन का किराया हर महीने दिया जाएगा और यह पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट मे डाला जाएगा।

Saur Krishi Aajeevika Yojana पात्रता (Eligibility)

  • *इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • *सौर  कृषि  आजीविका  योजना के अंतर्गत  किसान ,ज़मीन के मालिक आदि इसके पात्र होंगे।
  • *इस योजना के माध्यम से ऐसे किसान जिनके पास बंजर ज़मीन है यानि उनकी ज़मीन अनुपयोगी है वह इसका फ़ायदा ले सकेंगे।
  • *राज्य के पास खुद की बंजर ज़मीन होनी अनिवार्य है तभी Saur Krishi Aajeevika Yojana पात्र होंगे।
  • *आवेदक के पास कम से कम 1 हेक्टेयर ज़मीन किराए पर देने के लिए होनी ज़रूरी है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

सौर कृषि आजीविका योजना के लिए आवेदक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता नंबर
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज

Saur Krishi Aajeevika Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • *अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • *जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • *होम पेज पर आपको फॉर्मल लॉगइन के सेक्शन मे Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • *इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर ,फुल नाम ,यूजर टाइप दर्ज करना होगा।
  • *इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहा पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • *इस एप्लीकेशन फॉर्म मे आपको सारा ज़मीन का विवरण प्रदान करना होगा।
  • *विवरण प्रदान करने पर आपको पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन मध्यम से जमा  करना होगा।
  • *अंत मे प्रदान की गई सारी जानकारी अच्छे से चेक करनी होगी और बाद मे  सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

FAQ’s

Que :सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत कितने लोगों ने पोर्टल पर विजिट किया है ?

Ans :सौर  कृषि  आजीविका  योजना के अंतर्गत 34,000 लोगों ने पोर्टल पर विजिट किया है।

Que :सौर कृषि आजीविका योजना के तहत ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए  कितना अनुदान दिया जाएगा ?

Ans :सौर कृषि आजीविका योजना के तहत ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 30 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।

Follow Us

Leave a Comment